सुशांत के निधन के बाद से कंगना रनौत बाॅलीवुड में उठे नेपोटिज्म के मुद्दे से लेकर ड्रग्स मामले पर बेबाकी से बोल रही है। जिस वजह से वह कई स्टार्स और कई मशहूर हस्तियों के गुस्से का शिकार हो गई हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने कंगना के फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का सेवन करने वाले बयान को गलत ठहराया है।
कंगना के दावों को श्वेता ने बताया गलत
श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि कंगना के बयान को सिर्फ आधा सच बताया है। हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि ये जो बातें चल रही हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के आधे लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं या फिर एक्ट्रेसेस काम पाने के लिए किसी के साथ सोती हैं। यह सब वैसा नहीं है जैसा हम इंडस्ट्री में काम करते हैं। वह कहती हैं कि कोई भी हमारे मुंह में जबरदस्ती ड्रग्स नहीं डाल सकता।
श्वेता त्रिपाठी आगे कहती हैं कि अगर युवा ड्रग्स लेना चाहेंगे तो वह किसी भी तरह से ले लेंगे। फिर चाहे वो मुंबई में रह रहा हो या फिर किसी छोटे शहर में हो। वह कहती हैं, 'जब हम मुंबई आते हैं तो हमारे माता-पिता को हमारा हालचाल पूछना चाहिए। ना कि यह पूछना चाहिए कि हम कितने पैसे कमाते हैं या फिर हमारा संघर्ष समय की बबार्दी है। यह ड्रग्स के बारे में नहीं बल्कि उन मुद्दों के बारे में है जिसका युवा सामना करते हैं।'
श्वेता कहती हैं कि यही मुद्दे उन्हें नशे की तरफ और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की तरफ ले जाते हैं। वह आगे कहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने जगह इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।