26 DECTHURSDAY2024 4:00:39 PM
Nari

ननद श्वेता ने भाभी ऐश्वर्या राय के मायके में भेजा खास तोहफा, फैंस बोले- कहानी में आया नया ट्विस्ट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Nov, 2024 03:44 PM
ननद श्वेता ने भाभी ऐश्वर्या राय के मायके में भेजा खास तोहफा, फैंस बोले- कहानी में आया नया ट्विस्ट

नारी डेस्क: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक वाली कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है। जिस श्वेता बच्चन पर अपने भाई- भाभी का घर बर्बाद करने का आरोप लगता रहा है उन्होंने अब ऐश्वर्या के मायके वालों के लिए कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई हैरान है।  पिछले कुछ समय से दावे किए जा रहे हैं कि ऐश्वर्या अब अपने ससुराल में नहीं रहती हैं और जल्द ही वह   अभिषेक से तलाक ले सकती हैं।

PunjabKesari
लोगों के बढ़ते सवालों के बीच भी कपल ने  चुप रहना ही बेहतर समझा। खबरें तो यह भी कहती हैं कि ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय और उनकी पत्नी श्रीमा राय के साथ भी नहीं बनती है, वह अपनी मां के साथ रहती हैं। अब ऐसे में श्वेता बच्चन ने अपनी भाभी की भाभी को खास तोहफा देकर लोगों को बातें बनाने का फिर मौका दे दिया है।

PunjabKesari
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक खूबसूरत फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की और श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा को इसे भेजने के लिए धन्यवाद दिया है। अब यह किस अवसर पर दिया गया इसके बारे में तो मालूम नहीं पर ये पोस्ट मन में कई सवाल उठा रहा है।

PunjabKesari
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद तरह- तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-- तो या तो चीजें बिल्कुल भी उतनी बुरी नहीं हैं जितना हर कोई बता रहा है या दोनों परिवारों में हर कोई एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा व्यवहार करता है, सिवाय ऐश के, जिसकी किसी के साथ नहीं बनती। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- "श्वेता भले ही अपने पति से अलग हो गई हो, फिर भी उसके ससुराल वालों के साथ अच्छे संबंध हैं। इस बीच, ऐश्वर्या अपने भाई और भाभी के साथ भी नहीं रहती।"
 

Related News