23 DECMONDAY2024 2:37:14 AM
Nari

टीवी सीरियल की इस संस्कारी 'बहू' ने पिंक स्विमसूट में दिखाईं ऐसी बोल्डनेस कि बढ़ा इंटरनेट का पारा

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 10 May, 2021 01:53 PM
टीवी सीरियल की इस संस्कारी 'बहू' ने पिंक स्विमसूट में दिखाईं ऐसी बोल्डनेस कि बढ़ा इंटरनेट का पारा

टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इन दिनों अपने बोल्ड अवतार से इंटरनेट का पारा और बढ़ा दिया है। आपकों बतां दें कि सीरियल में अपनी एक्टिंग से फैन को दिवाना बनाने वाली श्रद्धा अपने ग्लैमरस और क्वर्की फैशन गेम के लिए भी खूब मशहूर हैं।
 

ऑनस्क्रीन जहां श्रद्धा खूबसूरत साड़ियां और सेक्सी ब्लाउज में दिखाईं देती हैं वही सोशल मीडिया पर इन दिनों श्रद्धा आर्या की पिंक बिकिनी में काफी हाॅट तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फोटो के मुताबिक, इस पिंक स्वीम ड्रेस से मैच करता उन्होंने ईयररिंग्स पहना हुआ है औऱ कैमरे को देखकर दिलकश अदाएं दे रही है।




PunjabKesari
 

बता दें कि श्रद्धा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों से लाइमलाइट में छाई रहती है। इससे पहले श्रद्धा की आर्या पोल्का डॉट वाली बोल्ड ब्लैक ड्रेस में काफी तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था। 


PunjabKesari
 

बतां दें कि श्रद्धा अकसर अपने स्टाइलिश कपड़ों के साथ नया लुक ट्राई करती रहती है. वहीं अगर उनके करियर की बात करें तो, श्रद्धा मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे सीरियल में काम कर चुकी है, लेकिन उन्हें पहचान कुंडली भाग्य से मिली। 

Related News