23 DECMONDAY2024 11:43:38 AM
Nari

शिल्पा शेट्टी के घर पर भी कोरोना ने दी दस्तक, बेटी समीशा समेत पूरा परिवार हुआ आइसोलेट

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 07 May, 2021 03:28 PM
शिल्पा शेट्टी के घर पर भी कोरोना ने दी दस्तक, बेटी समीशा समेत पूरा परिवार हुआ आइसोलेट

पूरे देश समेत ग्लैमर वर्ल्ड पर भी कोरोना वायरस का प्रकोर जारी हैं। पिछले साल से लेकर इस साल भी कई बाॅलीवुड सेलेब्रिटी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब ताजा खबर हैं यह कि बाॅलीवुड की 'फिटनेस वुमेन' शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी हैं। 


PunjabKesari
 

दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उनके घर के सभी लोग और स्टाफ COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। पोस्ट में शिल्पा ने बताया कि, पिछले 10 दिन हमारे परिवार के लिए काफी कठिन रहे हैं। मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद समीशा, विवान, मेरी मां और अब राज। ये सभी गाइडलाइंस के मुताबिक अपने-अपने कमरों में आइसोलेट हैं और डॉक्टर की सलाह फॉलो कर रहे हैं। हमारे घर के 2 स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका मेडिकल फेसिलिटी में इलाज चल रहा है।'


PunjabKesari
 

इसके साथ ही शिल्पा ने बताया है कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। शिल्पा ने आगे लिखा, 'भगवान की कृपा से सभी लोग रिकवरी कर रहे हैं। मेरा टेस्ट निगेटिव आया है। नियमों के मुताबिक सभी सावधानियां बरती जा रही हैं और बीएमसी, अधिकारियों की मदद के लिए शुक्रगुजार हैं। आप सभी के प्यार और सहयोग का शुक्रिया और अपनी दुआओं में हमें याद रखें। चाहे आप कोविड पॉजिटिव हों या नहीं कृपया मास्क पहनें, सैनटाइज करते रहें और सुरक्षित रहें... अभी भी मेंटली पॉजिटिव बने रहें।'


बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, अर्जुन रामपाल, भूमि पेडनेकर, आशीष विद्यार्थी, आशुतोष राणा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर जैसे सैकड़ों कलाकार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

 

Related News