लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) की बात ही निराली है। मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में चल रहे फैशन वीक की पहली शाम कई सितारों के नाम रही। वहीं दूसरे दिन सभी की चहेती शिल्पा शेट्टी ने जलवा बिखेरने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
शिल्पा ने अपनी टोन्ड फिगर और खूबसूरती के चलते रैंप पर आग लगाने का काम किया। एक्ट्रेस FDCI x लैक्मे फैशन वीक में लेबल लिमरिक बाय अबीर और नानकी के लिए शो स्टॉपर बनीं थी।

ऑल ओवर आउटफिट में शिल्पा काफी दिलकश नजर आ रहीं थी, उनके लुक को शानदार बनाने का काम किया था मैचिंग श्रग जिसे शिल्पा ने स्टेज पर उतारकर अपनी फिगर फ्लॉन्ट की। इस दौरान उनकी पैंट काफी टाइट लग रही थी। हालांकि इस सब के बावजूद उनके Confidence में कोई कमी दिखाई नहीं दी।

शिल्पा ने इस लुक के साथ अपने बालों को खुला रखा था। लहराते बाल और डेवी स्किन मेकअप उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा था। फिटनेस और ब्यूटी क्वीन का ये स्टाइलिश अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

शिल्पा ने श्रग को गिराकर जैसे ही वॉक किया देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए। लोगों की निगाहें एक्ट्रेस की पतली कमरिया पर जाकर अटक गईं।