21 DECSATURDAY2024 9:36:55 PM
Nari

Lakme Fashion Week: बेहद टाइट आउटफिट पहनकर रैंप पर उतरी शिल्पा शेट्टी, फ्लॉन्ट किया अपना फिगर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Mar, 2023 02:48 PM
Lakme Fashion Week: बेहद टाइट आउटफिट पहनकर रैंप पर उतरी शिल्पा शेट्टी, फ्लॉन्ट किया अपना फिगर

लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) की बात ही निराली है। मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में चल रहे फैशन वीक की पहली शाम कई सितारों के नाम रही।  वहीं दूसरे दिन सभी की चहेती शिल्पा शेट्टी ने जलवा बिखेरने में कोई कमी नहीं छोड़ी।


शिल्पा ने अपनी टोन्ड फिगर और खूबसूरती के चलते रैंप पर आग लगाने का काम किया।  एक्ट्रेस FDCI x लैक्मे फैशन वीक में लेबल लिमरिक बाय अबीर और नानकी के लिए शो स्टॉपर बनीं थी। 

PunjabKesari
ऑल ओवर आउटफिट में शिल्पा काफी  दिलकश नजर आ रहीं थी, उनके लुक को शानदार बनाने का काम किया था मैचिंग श्रग जिसे शिल्पा ने स्टेज पर उतारकर अपनी फिगर फ्लॉन्ट की। इस दौरान उनकी पैंट काफी टाइट लग रही थी। हालांकि इस सब के बावजूद उनके Confidence में कोई कमी दिखाई नहीं दी।

PunjabKesari
शिल्पा ने इस लुक के साथ अपने बालों को खुला रखा था। लहराते बाल और डेवी स्किन मेकअप उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा था। फिटनेस और ब्यूटी क्वीन का ये स्टाइलिश अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। 

PunjabKesari
शिल्पा ने श्रग को गिराकर जैसे ही वॉक किया देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए।  लोगों की निगाहें एक्ट्रेस की पतली कमरिया पर जाकर अटक गईं। 

Related News