07 JANTUESDAY2025 12:21:49 PM
Nari

एक बार फिर होगी 'शक्तिमान' की वापसी, कंफर्म हुआ सीक्वल

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 30 Mar, 2020 02:04 PM
एक बार फिर होगी 'शक्तिमान' की वापसी, कंफर्म हुआ सीक्वल

90 के दशक में हिंदुस्तान को एक ऐसा सुपरहीरो मिला जिसे देखने के लिए हर बच्चा बेसब्री से इंतजार करता था। जी हां, हम बात कर रहें हैं 'शक्तिमान' की। कोरोना से बचने के लिए देशभर में लाॅकडाउन किया गया है। जिसके चलते पूरा देश घर के अंदर कैद है। ऐसे में दूरदर्शन में फिर से 'रामायण', 'महाभारत', शाहरुख खान का 'सर्कस' और 'ब्योमकेश बख्शी' देखने को मिल रहे हैं। 

जिसके बाद लोगों ने मांग रख दी कि 'शक्तिमान' की फिर वापसी होनी ही चाहिए। ऐसे में खुद मुकेश खन्ना ने आगे आकर 'शक्तिमान' के सीक्वल की घोषणा कर दी है। मुकेश खन्ना ने बताया है कि बहुत जल्द 'शक्तिमान' का सीक्वल आने वाला है। वह कहते हैं- पिछले तीन सालों से हम शक्तिमान के दूसरे एडिशन पर काम कर रहे हैं। हम 'शक्तिमान' का सीक्वल इसलिए बना रहे हैं क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आखिर बाद में हुआ क्या। मुझे लगता है जैसे ही परिस्थितियां बदलेंगी हम बहुत जल्द शो लेकर आएंगे क्योंकि इस समय 'शक्तिमान' की काफी डिमांड है।

 

इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने इस बात पर भी खुशी जताई है कि लोगों को अब एक साथ 'रामायण' और 'महाभारत' देखने का मिल रही है। आपको बता दें कि 'महाभारत' में भी मुकेश खन्ना ने अहम किरदार निभाया था। शो में वो भीष्म पितामह बने थे। 

Related News