22 DECSUNDAY2024 9:35:49 PM
Nari

बिना मास्क गंगा आरती में लीन नजर आई सारा और मां अमृता

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 16 Mar, 2020 05:26 PM
बिना मास्क गंगा आरती में लीन नजर आई सारा और मां अमृता

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आहार किसी की फेवरेट है। उनका चुलबुला नेचर हर किसी को इम्प्रेस कर ही देता है। चाहे वो बड़े पर्दे पर कर रही है या सोशल मीडिया पर। सारा अक्सर रिपोर्टर बनकर अपने आस-पास के महौल को डिस्क्राइब करते नजर आती है। मगर आजकल वो अपना टाइम भारत के सबसे पवित्र स्थल बनारस के विश्वनाथ मंदिर में व्यतीत कर रही है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

दरअसल, सारा हर शूटिंग पर अपनी मां अमृता के साथ जाती है। अपनी आने वाली फिल्म की शूटिं के लिए उन्हें वाराणसी आना पड़ा।इस पवन स्थल पर जो कोई भी आता है वो विश्वनाथ मंदिर के दर्शन जरूर करता है। मां अमृता के साथ सारा गंगा आरती में लीन नजर आई। उन्होंने उस दौरान बनारस के बाजारों का एक-एक कोना दिखाया। कहा जा सकता है कि उन्होंने अच्छी तरफ से सबको एंटरटेन किया। 

PunjabKesari

PunjabKesari

सारा का चुलबुलापन और भगवान् के लिए पूजा-अर्चना देख हर कोई उनसे इम्प्रेस ही हो रहा है। आप भी देखिए उनकी पोस्ट की हुई वीडियो की झलक... 

 

Related News