22 DECSUNDAY2024 9:46:37 PM
Nari

Rangriti लाया होली आउटफिट्स की लेटेस्ट क्लैक्शन, कम्फर्टेबल के साथ रिजनेबल प्राइज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Mar, 2021 02:08 PM
Rangriti लाया होली आउटफिट्स की लेटेस्ट क्लैक्शन, कम्फर्टेबल के साथ रिजनेबल प्राइज

मार्च का महीना खत्म होने वाला है, जिसका मतलब कि होली आने वाली है। होली के इस खास मौके पर Rangriti आपके लिए वाइव्रेंट और कलरफुल ड्रैसेज की कलेक्शन लेकर आया है, जिसमें आप लाल, सफेद, हरे रंगों वाले कुर्ता, पलाजो सूट, स्ट्रेट सूट, ड्रेस और अनारकली सूट आदि खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

Rangriti कलेक्शन में आपको होली के लिए कम्पटेम्परेरी, कम्फर्टेबल और स्मार्ट ड्रैसेज की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। उनकी यह कलेक्शन Love थीम पर बेस्ट है। मजे की बात तो यह है कि यह ट्रेंडी और कंफर्टेबल आउटफिट्स आपके मिलेंगे भी रिजनेबल प्राइज पर।

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं, कलरफुल रंगों वाली यह कलेक्शन गर्मियों के लिए भी बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। इसे हर युवा फैशनिस्ता को ध्यान में रखकर इस क्लेकशन को तैयार किया गया है।

PunjabKesari

Rangriti के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा (Siddharath Bindra) का कहाना है कि हम रंगों के इस त्योहार को कलर्स, वाइव्रेंसी और एनर्जी से जोड़ने पर विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि हमने होली के लिए एलीगेंट, क्लासी और कम्फर्टेबल बनाया है, ताकि आप इससे ना सिर्फ आपको स्टाइल स्टेटमेंट मिले बल्कि आप इस पर्व के हर मूमेंट को खुलकर भी एंजॉय कर सकें।

PunjabKesari

PunjabKesari
 
अगर आप भी होली के मौके पर कम्फर्टेबल व स्टाइलिश लुक चाहते हैं तो एक बार Rangriti की इस कलेक्शन पर नजर जरूर डालें।

Related News