06 DECSATURDAY2025 3:11:05 AM
Nari

Dimple Kapadia की नातिन Naomika को देख खुले रह गए सबके मुंह, खूबसूरत आंखों के हो रहे चर्चे

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 27 Jan, 2025 08:59 PM
Dimple Kapadia की नातिन Naomika को देख खुले रह गए सबके मुंह, खूबसूरत आंखों के हो रहे चर्चे

नारी डेस्कः डिंपल कपाड़िया बी-टाउन की नामी एक्ट्रेस रही हैं और वह अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इवेंट्स में स्पॉट हो ही जाती है कुछ दिन पहले डिंपल कपाड़िया स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग पर दिखी थी लेकिन लोगों का ध्यान डिंपल कपाड़िया पर नहीं बल्कि खूबसूरत नातिन नाओमिका सरन पर रहा। नाओमिका की खूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं कि ये तो अनन्या, जान्हवी, सुहाना, खुशी जैसी स्टारकिड्स को फेल कर देंगी अगर इंडस्ट्री में  उनकी एंट्री हो गई।
PunjabKesari

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका अपने मौसा, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फ़ोर्स की स्क्रीनिंग पर दिखीं और उन्हें देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए और यूजर्स का कहना है कि छोटी ट्विंकल खन्ना जैसी लग रही है। नाओमिका को देखने के बाद फैन्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naomika Saran (@naomika14)

बता दें कि नाआोमिका राजेश और डिंपल की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं और वह रिंकी भी पेरेंट्स और दीदी जीजा की तरह फिल्मों में आई थी लेकिन उन्हें ज्यादा फेम नहीं मिल पाया। फिल्म प्यार में कभी कभी में उन्होंने अपना नाम रिंकल से रिंकी कर लिया था। करियर नहीं चला तो रिंकी ने फैमिली और घर बसाने की और रूख किया और बिजनेसमेन समीर सरन से शादी की। शादी के बाद वह पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गई थी। इतने साल वह फैमिली में ही बिजी रही हालांकि मां और बहन से मिलने वह इंडिया भी आती रहती हैं।
PunjabKesari

सालों बाद वह चर्चा में तब आई थी जब नाओमिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। डिंपल की नातिन की ग्रेजुएशन सेरेमनी थी इसी दौरान वह अपनी नातिन से मिलने पहुंची थी। उस समय भी नाओमिका की खूबसूरती के खूब चर्चे हुए थे। नाओमिका की आंखें बहुत खूबसूरत हैं। वह अपने कजिन भाई आरव कुमार के साथ भी अच्छा बोन्ड शेयर करती हैं। नाओमिका अपने सोशल मीडिया पेज पर फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करते ही रहती हैं। अभी तक तो कहा जाता रहा है कि नाओमिका स्टडी कर रही थी और अब वह फिल्मों में एंट्री करेंगी या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन अगर जाएगी तो सच में वह किस-किस को टक्कर देंगी। नाओमिका अपनी मां जैसी लगती हैं या मासी ट्विंकल खन्ना की कॉपी...हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Related News