23 DECMONDAY2024 3:49:39 AM
Nari

अपनी लुक में लगाने हैं चार-चांद तो Priyanka Chopra के ये लग्ज़री हैंड बैग्स को बनाएं वॉर्डरोब का हिस्सा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 29 Mar, 2023 01:15 PM
अपनी लुक में लगाने हैं चार-चांद तो Priyanka Chopra के ये लग्ज़री हैंड बैग्स को बनाएं वॉर्डरोब का हिस्सा

प्रियंका चोपड़ा हमेशा से अपने लाजवाब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। रेड कार्पेट लुक हो या फिर कैजुअल लुक देसी गर्ल प्रियंका का फैशन हमेशा से ही टू द पॉइंट  रहा है। एक्ट्रेस के पास ना सिर्फ ब्रांडेड कपड़े की एक बहुत बड़ी रेज है बल्कि ड्रेस को मैच करने के लिए लग्जरी बैग्स का भी एक बहुत बड़ा कल्केशन है। चलिए देखते हैं प्रियंका के बेस्ट बैग्स डिजाइन्स जो की हर फैशनेबल लड़की को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहिए...

ट्रेवल के दौरान ज्यादा सामान कैरी करने के लिए प्रियंका का यह Tod's Sella snakeskin tote bag बेस्ट है। 

PunjabKesari

फ्रेंड के साथ आउटिंग के दौरान इजी-ब्रिजी रहना चाहती हैं तो प्रियंका का यह Back Pack Bag कैरी कर सकती है। 

PunjabKesari
पार्टी  में दिखना है थोड़ा एक्सट्रा तो एक्ट्रेस का ये गोल्डन कलच परफेक्ट है।

PunjabKesari

शॉपिंग करते हुए खुद को रखना है लाइट और कंफर्टेबल तो ये Sling Bag को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।

PunjabKesari

डिनर डेट में आपकी लुक में चार-चांद लगाएगा ये  wingtip city knot bag 

PunjabKesari

करना चाहती हैं लाइट टैवलिंग तो प्रियंका चोपड़ा का ये बैग आपके पास होना भी बनता है।

PunjabKesari

प्रियंका का यह फ्लोर इम्ब्रॉयडर्ड Fendi bag किसी भी पार्टी या इवेंट के दौरान कैरी करने के लिए बेस्ट है। 

PunjabKesari

Related News