22 DECSUNDAY2024 9:55:05 PM
Nari

Footwear के ऐसे अजीबो-गरीब डिजाइन्स, जिन्हें देखकर चकरा जाएगा आपका सिर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Nov, 2021 05:04 PM
Footwear के ऐसे अजीबो-गरीब डिजाइन्स, जिन्हें देखकर चकरा जाएगा आपका सिर

लड़का हो या लड़की, आजकल हर कोई फैशन के मामले में खुद को अप-टू-डेट रखता हैं। कोई नया ट्रेंड आया नहीं कि लोग उसे तुरंत आजमाने से नहीं चूंकते। कई बार तो लोग फैशन के चक्कर में कुछ ऐसा पहन लेते हैं कि देखकर सिर ही घूम जाता है। आज हम बात कर रहे हैं Footwear's की...क्या आपको जूते पसंद हैं? क्या आप वही हैं जो जूतों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं? मगर, आज हम आपको कुछ ऐसे फुटविर्य दिखाएंगे जिन्हें आप कभी भी ट्राई नहीं करना चाहेंगे।

PunjabKesari

आज हम आपको ऐसी ही कुछ अजीबो-गरीब फुटविर्यस दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आपको भी चक्कर आ जाएंगे। हालांकि अगर आप भी अजीब और असामान्य चीजों में रुचि रखते हैं तोआपको निश्चित रूप से इन्हें आजमाना चाहिए।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे Footwear's, जो आपने भी कभी नहीं देखे होंगे।

PunjabKesari

अब आपको मोबाइल रखने के लिए बैग ले जाने की भी जरूरत नहीं होगी।

PunjabKesari

चूहे की तरह दिखने वाली इस फुटवियर को भला कोई ट्राई करना चाहेगा।

PunjabKesari

सांप के आकार वाली इस फुटवियर के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

यह जोड़ी बिल्कुल केले की तरह दिखती है जिसे आधा छीला गया हो। तो आपको केले के तरह दिखने वाली ये फुटवियर कैसे लगी?

PunjabKesari

घर में पहनने के लिए आप मछली की तरह दिखने वाली इस फुटवियर को ट्राई करना चाहेंगे।

PunjabKesari

इसे देखकर कोई नहीं कहेंगा कि आप फुटवियर पहनी है या नहीं।

PunjabKesari

घोड़े के पैरों की तरह दिखने वाली इस सैंडल के बारे में आपका क्या कहना है?

PunjabKesari

इस तरह की फुटवियर पहनने के बाद आपको बारिश में उनके खराब होने का डर नहीं सताएगा। तो आपका इस बारे में क्या ख्याल हैं...

PunjabKesari

हाई हील्स विद फिश टैंक

PunjabKesari

Related News