23 DECMONDAY2024 12:28:45 AM
Nari

काम्या ही नहीं, दीपिका ने भी लगाया था ब्राइडल वियर पर फैशन और ट्रेडिशन का तड़का

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 14 Feb, 2020 04:45 PM
काम्या ही नहीं, दीपिका ने भी लगाया था ब्राइडल वियर पर फैशन और ट्रेडिशन का तड़का

काम्या पंजाबी के लिए यह कुछ बीते दिन बहुत ही स्पेशल रहे है। 10 फरवरी से कुछ दिन पहले और कुछ दिन बाद दोनों में ही काम्या का लुक पर सबकी नजरे थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके लुक को देखने के लिए हर कोई बेक़रार था। लेकिन उनका पंजाबी दुल्हन बनना सबको इम्प्रेस कर गया है। बतादें कि द ग्लैम वेडिंग इंस्टाग्राम ऑफशियल पेग के द्वारा उनके जोड़े की कुछ बारीकियों को दर्शाया गया है जो बाकी सबसे छुपा हुआ है। आइए आपको उनके जोड़े के बारें में कुछ डिटेल्स देते है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

दरअसल, काम्या के लहंगे के लटकन पर  'काम्या वेड्स शलभ', 'सदा सौभाग्यवती भव:' और 'विवाह' लिखा हुआ है। यह बहुत सारी ब्लेस्सिंग्स भी और फैशन को ट्रेडिशन के साथ जोड़ने में हेल्प करता है। आजकल की ब्राइड्स ऐसे आइडियाज जरूर यूज कर सकती है। आपको अपना प्यार जताने का मौका भी मिल जाएगा और आप अपने फैशन को भी शो कर सकेंगी। 

 


वहीं उनके ब्लाउज के स्लीव्स पर भी कुछ ऐसा ही लिखा हुआ था। 

PunjabKesari

काम्या ने बहुत ही अलग रंग का लहंगा चुना। ऑरेंज और गोल्डन का मिक्स उनका यह लहंगा उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है। 

PunjabKesari

वहीं उनके हल्दी के लुक की बात करें तो  उन्होंने लाइट येलो सिल्क सूट वियर किया है। जिसपर उन्होंने लंबे झुमके वियर किए है। अपने लुक को उन्होंने बहुत एलिगेंट रखा है। 

PunjabKesari

संगीत पर भी काम्या का हॉट और क्लासी लुक सबको पसंद आया। 

PunjabKesari

अगर हम उनके रिंग सेरेमनी की बात करें तो काम्या ने क्रीम और ब्लू कलर का शरारा और शलभ ने ब्लू कलर का कुर्ता पजामा पहना। 

PunjabKesari

काम्या की तरह और भी दुल्हनें है जो अपने लुक को ट्रेडिशन और फैशन से जोड़ती है। दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल है। आइए आपको दिखातें है ब्राइडल वियर पर फैशन और ट्रेडिशन का तड़का की एक झलक। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News