06 DECSATURDAY2025 2:01:04 AM
Nari

सिंगर मिलिंद गाबा के घर आईं डबल खुशियां, पत्नी प्रिया बेनीवाल ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 31 May, 2025 09:46 AM
सिंगर मिलिंद गाबा के घर आईं डबल खुशियां, पत्नी प्रिया बेनीवाल ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

नारी डेस्क: पंजाबी सिंगर और सॉन्ग राइटर मिलिंद गाबा के परिवार में खुशियों का नया अध्याय शुरू हो गया है। उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल ने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इस खुशी की जानकारी मिलिंद गाबा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के साथ इस अनमोल पल को साझा किया।

खास पोस्ट में जाहिर की खुशी

मिलिंद गाबा ने अपने पोस्ट में जुड़वा बच्चों का प्यारा स्केच शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा गुलाबी और दूसरा नीले कपड़ों में नजर आ रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा तुझसे, अब अपने लिए और क्या ही मांग लूंगा। हम दो चमत्कारों से धन्य हुए हैं। जय माता दी।” इसके साथ ही उन्होंने मजेदार लाइन भी लिखी, “गाबा की कहानी में ट्विस्ट नहीं, ट्विन्स हैं।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Millind Gaba (@millindgaba)

सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल को इस नई खुशी पर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज और फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। जय माता दी।” मिलिंद की बहन पल्लवी गाबा ने भी शुभकामनाएं दीं। सिंगर तुलसी कुमार, कॉमेडियन भारती सिंह, और कई अन्य फैंस भी इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

फरवरी में हुई थी प्रेग्नेंसी की घोषणा

फरवरी में मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ने पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी। तब से कपल सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की अपडेट्स देते रहे। अब वे माता-पिता बन चुके हैं और उनके घर दो नन्हे फरिश्तों ने जन्म लेकर उनकी जिंदगी खुशियों से भर दी है।  

Related News