22 DECSUNDAY2024 6:02:55 PM
Nari

Iconic Women Style: पॉवरफुल लेडीज लुक को मासूम मीनावाला ने किया कॉपी, पुराने फैशन को दिया ट्वीस्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Jul, 2021 04:30 PM
Iconic Women Style: पॉवरफुल लेडीज लुक को मासूम मीनावाला ने किया कॉपी, पुराने फैशन को दिया ट्वीस्ट

'फैशन' शब्द सुनते ही सबसे पहला नाम मासूम मीनावाला के दिमाग में आता है। वह ऐसी शख्सियत हैं जो पहले ही इंडस्ट्री में इतनी मजबूत इमेज बना चुकी हैं कि उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं। मासूम न केवल फेमस ब्यूटी व फैशन इंफ्लुएंसर हैं बल्कि एक एंटरप्रेरिएंट (entrepreneur) भी हैं।

PunjabKesari

वह ना सिर्फ कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी पहचान बना चुकी हैं बल्कि बड़े ब्रांड की एम्बेसडर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम रील्स के जरिए छोटे-छोटे फैशन वीडियो बनाकर हर बजट में अच्छे ब्रांड की जानकारी देती रहती हैं।

PunjabKesari

 

यही नहीं, अपनी वीडियो द्वारा वह फैशन ट्रैंड के बारे में अपडेट करती रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी, जिसमें उन्होंने iconic shernis of India के फैशन से रूबरू करवाया।

 

अपनी वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे हम आइकोनिक वुमन्स से इंस्पिरेशन लेकर फैशनेबल दिख सकते हैं।

 

 

देखिए उनकी कुछ और बेस्ट इंडियन लुक

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News