09 OCTWEDNESDAY2024 7:08:28 PM
Nari

बच्‍चों के लिए घर पर बनाएं रागी की ये 6 हेल्दी डिशेज,  नस-नस में भर जाएगी ताकत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Sep, 2024 01:51 PM
बच्‍चों के लिए घर पर बनाएं रागी की ये 6 हेल्दी डिशेज,  नस-नस में भर जाएगी ताकत

नारी डेस्क: रागी  बच्चों के लिए एक बेहद  पौष्टिक और सेहतमंद आहार है, क्योंकि इसमें आयरन, कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन, और कई आवश्यक मिनरल्स होते हैं। रागी बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती हैं, खासकर हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए। रागी से आप कई तरह की स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपीज़ बना सकते हैं। आइए जानें कुछ बेहतरीन डिशेज़ जो आप बच्चों के लिए रागी से बना सकते हैं:

PunjabKesari

रागी इडली 

सामग्री

रागी आटा
सूजी
दही
बेकिंग सोडा
नमक

विधि

-पहले रागी आटा और सूजी को दही में मिलाकर घोल तैयार करें। 
-इसमें बेकिंग सोडा और नमक डालें और इडली के सांचों में भरकर स्टीम करें। 
-यह इडली हल्की और पौष्टिक होती है, जिसे आप नारियल चटनी के साथ बच्चों को दे सकते हैं।

PunjabKesari

रागी डोसा 

सामग्री

 रागी आटा
 चावल का आटा
मेथी के बीज
नमक

विधि

-रागी आटा और चावल के आटे को पानी में मिलाएं और इसमें मेथी के बीज डालें।
 -इस घोल को डोसा तवे पर फैलाकर पकाएं। 
-यह डोसा बच्चों के लिए एक हेल्दी स्नैक हो सकता है।

PunjabKesari

रागी लड्डू

सामग्री

रागी आटा
घी
गुड़
इलायची पाउडर
सूखे मेवे

विधि

-रागी के आटे को घी में हल्का भूनें। 
-इसमें गुड़, इलायची पाउडर और कटा हुआ सूखा मेवा मिलाकर लड्डू बना लें।
- यह लड्डू बच्चों को एनर्जी देने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होते हैं।

PunjabKesari

रागी कुकीज़ 

सामग्री

रागी आटा
घी/बटर
ब्राउन शुगर
गेहूं का आटा
बेकिंग पाउडर

विधि

- रागी आटा, गेहूं का आटा, ब्राउन शुगर, और बेकिंग पाउडर मिलाकर कुकीज़ का आटा तैयार करें। 
-इसे कुकी के आकार में बनाकर ओवन में बेक करें। 
-यह हेल्दी स्नैक बच्चों को बहुत पसंद आएगा।

PunjabKesari

रागी उपमा 

सामग्री

रागी आटा
सब्जियां
घी
सरसों के बीज
हल्दी


विधि

-रागी आटे को घी में हल्का भूनें।
- इसमें बारीक कटी हुई सब्जियां, हल्दी और सरसों के बीज डालें। 
-पानी मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं।
- यह उपमा बच्चों के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट नाश्ता हो सकता है।

PunjabKesari

रागी पैनकेक

सामग्री

 रागी आटा
दूध
केला
शहद

विधि

- रागी के आटे में दूध और मसला हुआ केला मिलाकर पैनकेक का घोल तैयार करें।
- इसे तवे पर सेंककर शहद के साथ बच्चों को परोसें।


रागी बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बहुत उपयोगी है। ये सभी डिशेज़ बनाने में आसान और पोषण से भरपूर हैं, जिन्हें आप अपने बच्चों के आहार में शामिल कर सकते हैं।
 

Related News