बॉलीवुड एक्ट्रेस और बैली डांसर नोरा फतेही अपने सेक्सी डांस के चलते लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। हर कोई उनके डांस का दीवाना है। नोरा जितनी फेमस अपने डांस और अपनी सेक्सी फिगर के लिए है। उससे ज्यादा उनका ड्रेसिंग स्टाइल चर्चा में रहता है। वैसे तो ज्यादातर नोरा फतेही वेस्टर्न लुक में ही नजर आती हैं लेकिन इन दिनों नोरा का गोल्डन कफ्तान चर्चा में बना हुआ है। हालांकि कफ्तान से ज्यादा फैंस की नजरें उनकी हाई हील्स पर गई जिसकी कीमत चौंका देने वाली है।
नोरा की हाई हील्स देखने में काफी शानदार लग रही है। मगर जब आपको इसकी कीमत पता चलेगी तो आप इसे खरीदने पर दोबारा जरूर सोचेंगे।
View this post on Instagram A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)
A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)
नोरा ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की है उसमें पहनी उनकी हील्स की कीमत 87 हज़ार रुपए के करीब है। उनकी यह हाई हील्स Christian Louboutin Galativi ब्रैंड की है। हालांकि नोरा के लिए तो यह रकम कुछ भी नहीं है।
यह कोई पहली बार नहीं है कि नोरा के लुक ने लाइमलाइट लूटी हो। वह इससे पहले भी कईं बार अपने लुक को लेकर खूब चर्चा में रह चुकी हैं। तो चलिए हम आपको नोरा के कुछ ऐसे आउटफिट दिखाते हैं जो वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट आप्शन हैं।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।