22 DECSUNDAY2024 8:54:37 PM
Nari

katrina vicky Reception:  तैयार है गेस्ट लिस्ट, इन बड़े स्टार्स को नहीं मिला Invitation

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Dec, 2021 05:04 PM
katrina vicky Reception:  तैयार है गेस्ट लिस्ट, इन बड़े स्टार्स को नहीं मिला Invitation

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की विक्की कौशल की डेस्टिनेशन मैरिज के बाद अब इंतजार है बस रिसेप्शन का। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि रिसेप्शन पार्टी में  बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारें पहुंचेंगे। हालांकि कैटरीना विक्की की शादी की तरह उनकी रिसेप्शन को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन खबरें हैं कि सेलेब्स को इनविटेशन मिल चुका है, इस लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं जो पार्टी का हिस्सा नहीं बनेंगे। चलिए जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स इस खूबसूरत जोड़ी के खास दिन में शामिल नहीं होंगे। 

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण। बताया जाता है कि कैटरीना और  दीपिका एक दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करती हैं, ऐसे में रणवीर की पत्नी का पार्टी में पहुंचने का सवाल ही नहीं पैदा होता।

PunjabKesari

हरलीन सेठी

दूसरा नाम है  विक्की की  एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी का। वैसे ताे कैटरीना विक्की की शादी के साथ- साथ हरलीन के भी खूब चर्चे हुए लेकिन उनको रिसेप्शन का इनविटेशन नहीं दिया जाएगा।  

PunjabKesari
सलमान खान 

कैटरीना और सलमान दोनों करीबी दोस्त माने जाते हैं। स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी भी खूब पसंद की जाती है लेकिन भाई जान  टाइट शेड्यूल के चलते अपनी खास दोस्त की पार्टी में  शामिल नहीं होंगे।

PunjabKesari

शाहरुख खान


वहीं  सलमान की तरह शाहरुख खान भी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण कैटरीना की विक्की की  रिसेप्शन पार्टी में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

PunjabKesari
रणबीर कपूर

इस लिस्ट में कटरीना कैफ के एक्स बयाफ्रैंड  रणबीर कपूर  का नाम भी शामिल है। इन दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था लेकिन अब रणबीर कपूर पार्टी में शामिल हो कर चर्चाओं में नहीं आना चाहते हैं। उनके भी  रिसेप्शन में शामिल हाेने की उम्मीदें ना के बराबर है 

PunjabKesari
आलिया भट्ट 

एक वक्त था जब कटरीना कैफ और आलिया भट्ट अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन अब चीजें वैसी नहीं रही है। कटरीना कैफ से ब्रेक होने के बाद रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को डेट करना शुरू कर दिया था ऐसे में आलिया को लेकर भी Doubt ही बना हुआ है। 
 

Related News