23 DECMONDAY2024 3:50:50 AM
Life Style

शादी की लेकर इतनी टैंशन कि आपस में ही लड़ने लगे कैटरीना और विक्की !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Nov, 2021 03:46 PM
शादी की लेकर इतनी टैंशन कि आपस में ही लड़ने लगे कैटरीना और विक्की !

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस उन्हे जल्द से जल्द दूल्हा- दुल्हन बनते  देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों तक इन दोनों की शादी की ही चर्चा है। इस सब के बीच खबरें यह भी हैं कि शादी से पहले ही विक्की और कैटरीना के बीच जबरदस्त बहस हुई थी। 

PunjabKesari

खबरों की माने तो रोका सेरेमनी की खबर मीडिया में लीक होने की वजह से दोनों के बीच लड़ाई हुई है। कहा जा रहा है कि जब विक्की कौशल ने अपनी और कैट की रोका सेरेमनी की खबर मीडिया में देखी तो वो गुस्से में भड़क गए और उनकी कैटरीना के जमकर बहस हुई। दोनों ही इस बात से हैरान थे कि ये बात मीडिया में कैसे पहुंची और किसकी टीम ने इस बात को लीक किया। इसी बात पर दोनों के बीच काफी विवाद हो गया था। 

PunjabKesari
दरअसल, रोका सेरेमनी बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान के घर में हुई जहां सिर्फ उनके परिवार वाले ही मौजूद थे। वहीं कबीर खान के घर में रोका सेरेमनी इसलिए की गई क्योंकि कैटरीना उन्हें अपना भाई मानती हैं। कैटरीना कबीर खान के साथ बहुत अच्छा बोन्ड शेयर करती हैं।

PunjabKesari
 

Related News