14 DECSATURDAY2024 2:06:29 AM
Nari

Sara-Janhvi से कई खूबसूरत है Kartik की नई गर्लफ्रैंड, पार्टी में सब देखते रहे गए

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 24 Nov, 2023 05:55 PM

बी-टाउन में तो आए दिन पार्टीज होती ही रहती हैं। कल शाम कार्तिक आर्यन का बर्थ बैश और मिस मालिनी की 15वीं एनिवर्सरी इवेंट रहा। कार्तिक आर्यन ने अपने खास दोस्तों को पार्टी दी और मिस मालिनी के इवेंट में भी ईशा देओल, अहाना कुमरा, निम्रत कौर जैसे कई बी-टाउन सेलेब्स नजर आए। कार्तिक आर्यन की बर्थ डे पार्टी में तो हसीनाओं का मेला लगा। सब एक से बढ़कर एक लुक में दिखी लेकिन लाइमलाइट में रही कार्तिक की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया। तारा सुतारिया ऑल ब्लैक लुक में नजर आई। ड्रेस बेकलेस थी और इसके साथ उन्होंने मैचिंग बैग कैरी किया था। तारा ने हॉट रैड कलर की नेल पेंट लगाई थी। मेकअप और हेयरस्टाइल की बात करें तो वह भी एकदम परफेक्ट था।

PunjabKesari

पूजा हेगड़े और वाणी कपूर भी इस पार्टी का हिस्सा रही। पूजा ने पाउडर पिंक ड्रेस वियर की थी

PunjabKesari

तो वाणी कपूर मस्टर्ड यैलो और ग्रीन वन पीस ड्रेस में खूबसूरत लग रही थी। पूजा का लुक भी लाइमलाइट में रहा उन्होंने ड्रेस के साथ ओवरसाइज ब्लेजर वियर किया था। 

PunjabKesari

कृति सेनन भी बर्थ-डे पार्टी में पहुंची। कृति ने सिंपल ब्लैक ड्रेस पहनी थी लेकिन उनके लोफर शूज काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे। 

रकुल प्रीत हॉट रैड ड्रेस में बीएफ जैकी भगनानी के साथ नजर आई। करण जौहर, आलिया फर्नीचरवाला, शरवरी वाघ, हुमा कुरैशी, अर्पिता खान अपने हब्बी आयुष शर्मा, रवीना टंडन बेटी राशा, साजिद नाडियावाला वाइफ वर्दा खान और आयुष्मान खुराना आदि भी पार्टी में नजर आए।  

वैसे बी-टाउन गलियारों में कार्तिक और तारा के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं। 

वही मिस मालिनी इवेंट में  ईशा देओल एनिमल प्रिंट ड्रेस में नजर आई लेकिन ईशा का मेकअप काफी बोल्ड था। ईशा के चेहरे पर रिंकल्स लाइन्स साफ दिखाई दे रही थी और आंखें काली लग रही थी। इस इवेंट में  निम्रत कौर, कुबरा सेठ, रवीना, उर्वशी ढोल्किया, नुश्रत भारुचा जैसे कई नामी चेहरे नजर आए। 

PunjabKesari

Related News