23 DECMONDAY2024 7:03:24 AM
Nari

दो बच्चों के पापा बने 'इमली' फेम Karan Vohra, एक्टर के घर हुआ जुड़वा बच्चों का जन्म

  • Edited By palak,
  • Updated: 17 Jun, 2023 05:59 PM
दो बच्चों के पापा बने 'इमली' फेम Karan Vohra, एक्टर के घर हुआ जुड़वा बच्चों का जन्म

टीवी इंडस्ट्री से एक खुशी की खबर सामने आ रही है। स्टार प्लस के फेमस सीरियल इमली के मेन लीड एक्टर करण वोहरा के घर दो बच्चों ने जन्म लिया है। करण की पत्नी बेला ने बीते दिन दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। शादी के 11 साल बाद दोनों पेरेंट्स बने हैं और वह काफी खुश हैं। घर में एक साथ आए दो नन्हे मेहमानों के आने से दोनों काफी खुश हैं। 

खुद शेयर की खबर 

करण के घर दो जुड़वा बेटों ने जन्म लिया है। एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी जिसमें वह अपने पति का हाथ पकड़े नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के साथ करण ने कैप्शन लिखा कि - 'ओम नम: शिवाय' के दिन। इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें एक टीशर्ट नजर आ रही है और उस पर लिखा है कि - 'ये ट्विनस बॉय हैं।' 

PunjabKesari

बेबी शावर भी किया था ऑर्गनाइज 

कुछ दिन पहले करण ने अपनी वाइफ का बेबी शावर किया था जिसकी तस्वीरों उन्होंने खुद फैंस के साथ शेयर की थी। इन तस्वीरों में करण की पत्नी बेला अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। इसके अलावा एक केक भी शेयर किया था जो आधा पिंक और आधा ब्लू था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने लिखा था कि - 'कमिंग सून।'

पापा बनने पर काफी एक्साइटेड हुए थे करण 

जब करण को पता चला था कि वह पापा बनने वाले हैं तो वह शांत नहीं रह पाए। वह पापा बनने के लिए काफी एक्साइटेड थे। वहीं उन्होंने खुलासा किया था कि वह जल्द ही अपनी पत्नी को दिल्ली से मुंबई में ले आएंगे और वह अपनी पत्नी व न्यूबॉर्न बेबी से एक पल भी दूर नहीं रहना चाहेंगे। 

PunjabKesari
 

Related News