23 DECMONDAY2024 9:00:58 AM
Nari

'मैंने पीरियड ब्लड को लड्डुओं में मिक्स कर गिफ्ट के तौर पर बांट दिया', क्यों कंगना ने खुद को बताया 'डायन'

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 18 Oct, 2022 04:23 PM
'मैंने पीरियड ब्लड को लड्डुओं में मिक्स कर गिफ्ट के तौर पर बांट दिया', क्यों कंगना ने खुद को बताया 'डायन'

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है वो भी अपने नए पोस्ट को लेकर। अपने ही पोस्ट में कंगना ने खुद को डायन कह दिया। दरअसल, कंगना ने सद्गुरु का एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया जिसके साथ लिखा कि उन्हें वो दिन याद आ गए जब उनपर एक एडिटर ने काला जादू करने का इल्जाम लगाया था। वीडियो शेयर करते एक्ट्रेस ने लिखा है, 200 साल पहले कैसे महिलाओं को डायन कहकर जिंदा जला दिया जाता था। अगर आपके पास सुपर पावर्स हैं तो आपको डायन करार दिया जाएगा। मुझे भी डायन कहा गया लेकिन मैंने खुद को जलने नहीं दिया उल्टा उनको हा हा हा। मैं रियल विच हूं वोहााहा आबरा का डाबरा।’

एडिटर ने लगाया था कंगना पर काला जादू करना का इल्जाम

अपनी अलग स्टोरी में कंगना ने बताया कि कैसे एक एडिटर ने उन्हें कहा था कि वो काला जादू करती है। कंगना ने लिखा, साल 2016 में एक एडिटर ने लिखा कि मैंने सक्सेस पाने के लिए ब्लैक मैजिक का सहारा लिया और मैंने अपने पीरियड ब्लड़ को लड्डुओं में मिक्स कर दिवाली गिफ्ट के तौर पर उन्हें बांट दिया। अपने पर लिखी ऐसी बातों को लेकर कंगना ने बहुत ही मजेदार बताया। उन्होंने कहा,  ‘कैसे किसी भी बिना फिल्मी बैकग्राउंड, ना कोई एजेंसी, ना बॉयफ्रेंड होने के बावजूद भी कैसे टॉप पर छा गईं थीं तो सबका जवाब काला जादू
PunjabKesari

एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने भी लगाए थे कंगना पर ऐसे ही आरोप

बता दें कि एडिटर ही नहीं कंगना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने भी उनपर काला जादू करने का आरोप लगाया था। साल 2008 और 2009 के बीच कंगना और अध्ययन सुमन एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। एक साल डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने कंगना पर कई इल्जाम लगाए थे।  अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘एक रात करीब 11:30 बजे, कंगना ने उन्हें पूजा के लिए अपने घर बुलाया. मैं वहां पंहुचा, उनके अपार्टमेंट में एक छोटा सा गेस्ट रूम था और इस कमरे को कंगना ने काले रंग के पर्दे से ढक रखा था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आगे अध्ययन सुमन ने बताया कि, भगवान की कुछ बेतरतीब मूर्तियां थीं, चारों ओर आग थी. ये देख कर मैं घबरा गया. मुझे कुछ मंत्रों का जाप करने के लिए कहा और मुझे अंदर बंद कर दिया. फिर एक दिन उस ज्योतिषी ने रात 12 बजे श्मशान घाट जाकर कुछ चीजें फेंकने को कहा. मैं महानगर मुंबई और लंदन-न्यूयॉर्क में पढ़ा हूं. जादू-टोना की बातों को नहीं मानता. मुझे हमारे पारिवारिक पंडित ने बताया कि कंगना तुम्हारे खाने में जादू के लिए अपना अशुद्ध खून मिलाती थीं. उसके बाद मेरी टैरो कार्ड रीडर ने बताया कि मैं किसी पहाड़ी इलाके के काले जादू के असर में हूं. मैंने कहा मैं सिर्फ एक पहाड़ी लड़की को जानता था, जो मेरी गर्लफ्रेंड कंगना रनौत है. मेरी टैरो रीडर ने कहा कि जल्दी ही मैं इस रिश्ते से निकलूं वरना कुछ बुरा होगा। यही नहीं, अध्ययन ने यह भी कहा था कि कंगना उनपर हाथ उठाती थी और उनकी मां-बहन को भला-बुरा कहती थी। अध्ययन से ब्रेकअप के बाद कंगना एक्टर ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में थीं हालांकि वो भी टूट गया।

Related News