10 JANFRIDAY2025 12:28:06 AM
Nari

100 करोड़ वैक्सीन का टारगेट पूरा कर भारत ने रच डाला इतिहास,  लहराया जाएगा सबसे बड़ा खादी तिरंगा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Oct, 2021 10:30 AM
100 करोड़ वैक्सीन का टारगेट पूरा कर भारत ने रच डाला इतिहास,  लहराया जाएगा सबसे बड़ा खादी तिरंगा

कोविड 19 महामारी के खिलाफ जारी अभियान में भारत ने इतिहास रच दिया है  देश में कोरोना वैक्सीनेशन का 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा हो गया है, इस उपलब्धि के बाद आज सबसे बड़े खादी तिरंगे को लाल किले में फहराया जायेगा।  देश में अब तक 70,23,83,368 लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगी है, जबकि 28,89,54,257 फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। 

PunjabKesari
अब तक के सबसे बड़ा झंडे की खासियत 

  • हाथ से बुना है सूती खादी का तिरंगा
  • तिरंगे की लंबाई 225 फुट 
  • चौड़ाई 150 फुट है
  • इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है
  • दो अक्टूबर को लेह में फहराया गया था यह तिरंगा

 

PunjabKesari
कैलाश खेर जारी करेंगे गीत 

भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।  देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे। वहीं स्पाइसजेट 100 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल होने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर विशेष वर्दी जारी करेगी।

PunjabKesari
हर तरफ मनाई जा रही है खुशी


100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि प्राप्त करने की घोषणा विमानों, पोतों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है।  यह उपलब्धि प्राप्त करने की खुशी शहर में केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी मनाई जाएगी। लगभग 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है। केंद्र ने कहा कि जिन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका हैं उन्हें 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि मनाने के लिए इस अभियान में अहम स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा में पोस्टर बैनर लगाने चाहिए।


 

Related News