22 NOVFRIDAY2024 2:20:41 PM
Nari

Festive Vibes: चेहरे पर चाहिए-चांद सा नूर तो लगाएं मसूर दाल और पिस्ता पैक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Jan, 2022 04:48 PM
Festive Vibes: चेहरे पर चाहिए-चांद सा नूर तो लगाएं मसूर दाल और पिस्ता पैक

कल साल का पहला त्योहार लोहड़ी भारत में धूमधाम से मनाया जाएगा। महिलाएं तो नया साल शुरू होते ही लोहड़ी की तैयारियां शुरू कर देती हैं। जहां वो इस दौरान नए पंजाबी सूट खरीदती हैं वहीं पार्लर जाकर फेशियल भी करवाती हैं। मगर, कोरोना के चलते ज्यादातर महिलाएं पार्लर जाने से डर रही हैं। ऐसे में आप घर पर ही पैक लगाकर ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। चलिए आज हम आपको मसूर दाल और पिस्ता से बना एक ऐसा होममेड पैक बताते हैं, जिससे आपको इंस्टेंट ग्लो मिलेगा।

इसके लिए आपको चाहिए

लाल मसूर दाल - मुट्ठीभर
अखरोट के दाने - 1/2 चम्मच
पिस्ता - 1/2 चम्मच
दूध - 1, 1/2 चम्मच
शहद - 1/2 चम्मच
केसर - 2 धागे
मलाई - थोड़ी सी 

कैसे बनाएं पैक?

. सबसे पहले दूध में केसर के कुछ धागे डालकर भिगो दें।
. इसके अलावा एक बाउल में मसूर दाल, अखरोट, पिस्ता कोक रातभर के लिए भिगो दें।
. सूबह ब्लैंडर में सारी सामग्री को डालकर स्मूद पेस्ट बनाएं।

पैक लगाने का तरीका

. चेहरे को फेसवॉश या क्लीजिंग मिल्क से अच्छी तरह क्लीन करें, ताकि सारी धूल-मिट्टी निकल जाए। आप चाहे तो पैक लगाने से पहले स्क्रब भी कर सकते हैं।
. इसके बाद पैक को एक समान पूरे चेहरे पर लगाएं और करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
. जब यह सूख जाए तो गुलाबजल, दूध की मदद से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से इसे अच्छी तरह साफ कर लें।
. पैक लगाने के कम से कम 30 मिनट बाद मेकअप कर लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी।

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

यह पैक ना सिर्फ ग्लोइंग स्किन देगा बल्कि त्वचा को बेबी सॉफ्ट बनाने में भी मदद करेगा। वहीं, नियमित इस पैक का इस्तेमाल सर्दियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स जैसे ड्राईनेस, पिंपल्स, एक्ने की समस्या दूर रहेगी। साथ ही इस पैक को नियमित लगाने से आप एंटी-एजिंग समस्याओं से भी बचे रहेंगे।

ये लड़कियां ना लगाएं पैक?

. अगर आप किसी तरह का कोई स्किन ट्रीटमेंट ले रही हैं तो यह पैक ना लगाएं। इससे आपको एलर्जी हो सकती है।
. जो लड़कियां रोज एसिड टोनर्स का इस्तेमाल करती हैं वो भी इस पैक को ना लगाएं।
. अगर आपको किसी सामग्री से एलर्जी है तो उसे निकाल दें या पैक ना लगाएं।

Related News