22 NOVFRIDAY2024 6:43:52 AM
Nari

मुंह में दिखें ये लक्षण दिखें तो Corona Test करवाना जरूरी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 31 May, 2021 10:15 AM
मुंह में दिखें ये लक्षण दिखें तो Corona Test करवाना जरूरी

गर्मी में गला व जीभ सूखना, जीभ पर घाव,बदबूदार सांसें या अन्य ओरल समस्याओं को लोग मामलू समझकर इग्नोर कर देते हैं। जबकि यह कोरोना का संकेत भी हो सकते हैं। जी हां, सिर्फ बुखार, खांसी , सांस लेने में तकलीफ ही नहीं बल्कि मुंह में होने वाली कुछ समस्याएं भी कोरोना की तरह इशारा करती हैं, जिन्हें पहचानकर समय रहते इलाज करवाना बहुत जरूरी है। चलिए आपको बताते हैं कि क्या है ये लक्षण...

बदबूदार सांस

सांसों से बदबू आना बेशक सामान्य है लेकिन कई बार यह कोरोना की ओर इशारा भी हो सकते हैं। अगर स्वाद व गंध ना आने के साथ सांसों से बदबू आए तो उसे इग्नोर ना करें।

PunjabKesari

जीभ का रंग बदलना

अक्सर लोग अपने जीभ और दांतों पर ध्यान नहीं देते जोकि गलत है। अगर जीभ पर सफेद दाग, लालपन या गहरा रंग दिखे तो तुरंत कोरोना चेकअप करवा लें।

सूखा हुआ मुंह

गर्मी के दिनों में मुंह सूखना आम बात है लेकिन अगर पानी पीने व लिक्विड लेने के बाद भी ऐसा हो रहा है तो गौर करने की जरूरत है। यह कोरोना संक्रमण का संकेत हो सकता है।

PunjabKesari

जीभ पर घाव

जीभ पर सूजन और घाव के साथ बहुत दर्द देहो रहा है तो यह कोई सामान्य बात नहीं। ऐसे में आपको डॉक्टर से तुंरत चेकअप करवाना चाहिए क्योंकि ये कोरोना का संकेत हो सकता है।

लार कम बनना

लार का उत्पादन भी कम हो रहा है तो आप कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में अपने मुंह और जीभ में हो रहे बदलावों के बारे में डॉक्टर से सलाह लें।

PunjabKesari

Related News