22 DECSUNDAY2024 8:41:17 PM
Nari

तलाक, अफेयर और गेट टुगेदर....एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करते दिखे ऋतिक रोशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Apr, 2022 02:39 PM
तलाक, अफेयर और गेट टुगेदर....एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करते दिखे ऋतिक रोशन

पहले तलाक, फिर अफेयर और अब Ex कपल्स का गेट टुगेदर...यह बात हो रही है बॉलीवुड के जाने- माने स्टार ऋतिक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान की, जिन्होंने हाल ही में में एक साथ पार्टी करते दिखाई दिए। दिलचस्प बात यह है कि ऋतिक और सुजैन के साथ उनके rumoured पार्टनर भी थे, ऐसे में यह तस्वीर चर्चा में बनी हुई है। 

PunjabKesari

वैसे तो ऋतिक और सुजैन को तलाक के बाद भी कई बार एक साथ देखा जा चुका है, लेकिन इस बार नजारा कुछ अलग ही था।  ऋतिक जहां सबा के साथ थे तो वहीं सुजैन अपने rumoured ब्वाफ्रेंड अर्सलान के साथ थी। तस्वीरें देखकर तो साफ लग रहा है कि ऋतिक और सुजैन को अपने Ex के पार्टनर से कोई दिक्कत नहीं है। 

PunjabKesari

खबरों की मानें तो  सुजैन खान ने गोवा में एक नया रेस्टोरेंट ओपन किया है, उसी के सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए सभी वहां पहुंचे थे। पार्टी की फोटोज पूजा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिनमें ऋतिक-सबा और सुजैन अर्सलान पार्टी करते नजर आए। ब्लैक आउटफिट में सुजैन  काफी स्टनिंग लग रही थी। वहीं ऋतिक भी ब्लैक टी-शर्ट में हैंडसम नजर आए। 

PunjabKesari

इस पार्टी में ऋतिक और सुजैन के परिवारवाले भी नजर आए। एक तस्वीर में सुजैन की बहन फराह खान अली ऋतिक रोशन के साथ सेल्फी लेती दिखाई दी। पार्टी से पहले  ऋतिक रोशन सबा आजाद का हाथ पकड़े एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखाई दिए थे, तो उसके फौरन बाद ही सुजैन भी अर्सलान का हाथ पकड़े एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी। 

Related News