India Couture Week 2022 में सितारों का मेला लगा हुआ है। इस शो को और भी शानदार बनाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी रैंप वैक किया। हर बार ही तरह इस बार भी उनका सेक्सी और हॉट अंदाज देखने को मिला।
View this post on Instagram A post shared by FDCI (@fdciofficial)
A post shared by FDCI (@fdciofficial)
एफडीसीआई इंडिया कॉचर वीक की शो स्टॉपर बनी मलाइका ने फैशन डिज़ाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के कलेक्शन को पेश किया। ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन में वह बेहद हसीन लग रह थी।
ब्यूटी क्वीन और सुपरमॉडल मलाइका अरोड़ा रैंप पर पर एक से बढ़कर एक अदाएं दिखाकर फैंस को अपना दिवाना बना दिया। इस थाई हाई स्लिट में वह काफी हॉट नजर आई।
मलाइका ने न्यूड लिप्स, स्मोकी आईज, स्टेटमेंट पेंडेंट और स्ट्रैपी हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। रैंप पर उनका Confidence कमाल का था।
एक्ट्रेस का यह ग्लैमरस और हॉट अवतार चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर तो उनकी तस्वीरों ने जैसे आग ही लगा दी हो।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।