20 JANTUESDAY2026 11:44:47 AM
Nari

ऐसा कुछ नहीं है…’ गोविंदा के अफेयर रूमर्स पर भांजे विनय आनंद का बड़ा बयान

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 20 Jan, 2026 09:49 AM
ऐसा कुछ नहीं है…’ गोविंदा के अफेयर रूमर्स पर भांजे विनय आनंद का बड़ा बयान

नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर को लेकर बयान दिया था। इसके बाद यह मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया। इन अफवाहों पर गोविंदा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि उनका परिवार किसी साजिश का शिकार हो रहा है और इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। अब इस पूरे मामले पर गोविंदा के भांजे और अभिनेता विनय आनंद ने खुलकर बात की है।

मामा-मामी के रिश्ते पर क्या बोले विनय आनंद?

विनय आनंद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उनके मामा गोविंदा राजनीति से भी जुड़े रहे हैं और सांसद भी रह चुके हैं, इसलिए उनके खिलाफ ऐसी बातें होना कोई नई बात नहीं है। विनय ने कहा, “मैं दिल से यही दुआ करता हूं कि मेरे मामा और मामी का रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहे और यह उनका निजी मामला ही रहे।”

'कब नसीब फूटा पता नहीं चला' मां नेपाली-पिता पंजाबी, जानिए कौन हैं Govinda की वाइफ Sunita Ahuja?

अफेयर की खबरों पर दी सफाई

गोविंदा के अफेयर को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विनय आनंद ने साफ कहा कि उन्होंने इस बारे में सीधे अपने मामा से बात की थी। विनय के मुताबिक, गोविंदा ने उन्हें बताया कि अफेयर की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

ये भी पढ़ें:  80 साल के कबीर बेदी ने 29 साल छोटी पत्नी के साथ मनाई सालगिरह, गोवा में एक-दूसरे में डूबे नजर आए

सुनीता आहूजा के बयान पर विनय का रिएक्शन

सुनीता आहूजा ने यह भी कहा था कि गोविंदा ने अपने बेटे के करियर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इस पर विनय ने संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कोई भी पिता अपने बच्चे का बुरा नहीं चाहता। अगर मामी ऐसा कह रही हैं, तो मैं बस इतना कहूंगा कि मामा थोड़ा ध्यान दीजिए। मैं कभी भी मामा या मामी के खिलाफ नहीं बोल सकता, क्योंकि दोनों मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।”

पहले भी उड़ चुकी हैं तलाक की खबरें

यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर खबरें आई हों। इससे पहले भी दोनों के तलाक की अफवाहें सामने आई थीं। हालांकि, उस समय सुनीता आहूजा ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था, “कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो मुझे और गोविंदा को अलग कर दे।”

PunjabKesari

गोविंदा का बयान

गोविंदा ने भी हाल ही में कहा था कि उनके परिवार के खिलाफ झूठी बातें फैलाई जा रही हैं और लोग बेवजह उनके निजी जीवन को निशाना बना रहे हैं।  

Related News