नए साल की शुरूआत में पहला त्योहार लोहड़ी का आता है। लोहड़ी और मकर संक्राति सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि भारत के कई राज्यों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। लोहड़ी पर सबसे अलग दिखने के लिए हर कोई नए कपड़े खरीदता है खासकर कि लड़कियां। लड़कियां लोहड़ी पर ट्रेडिशनल ड्रेसेज वियर करती हैं। इसके साथ पहने गई गोट्टा वर्क ज्वेलरी को लुक में चार-चांद लगाने का कम करती है। गोट्टा वर्क ज्वेलरी ना सिर्फ दिखने में स्टाइलिश होती है बल्कि यह कम्फर्टेबल भी फील करवाती हैं।
गोट्टा पट्टी ज्वेलरी को बनाने के लिए अलग-अलग रंगों व डिजाइन वाला गोट्टा पट्टी इस्तेमाल किया जाता हैं।
पंजाबी सलवार-सूट हो या लहंगा, आप ट्रैडीशनल ड्रैसेज में फुल ग्रेस पाने के लिए मैचिंग गोट्टा ज्वेलरी सेट कैरी कर सकती हैं।
आपको मार्कीट में गोट्टा पट्टी के कई हैवी से लेकर सिंपल ज्वेलरी सेट मिल जाएंगे जिनका न सिर्फ कलर व डिजाइन भी डिफरैंट होगा।
चलिए आज हम आपको गोट्टा पट्टी की कुछ स्टाइलिश ज्वेलरी दिखाते हैं, जिन्हें आप इस बार लोहड़ी के त्योहार में ट्राई कर सकती हैं।