02 NOVSATURDAY2024 10:03:31 PM
Nari

Trend Alert: मोगरा नहीं, ऑर्किड या गुलाब के फूलों से दें अपने Bridal Hairstyle को Twist

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Dec, 2021 02:16 PM
Trend Alert: मोगरा नहीं, ऑर्किड या गुलाब के फूलों से दें अपने Bridal Hairstyle को Twist

शादियो का सीजन चल रहा है। अपने D-DAY को खास बनान के लिए लड़कियां मेकअप, आउटफिट्स, फोटोग्राफर, गहनें से लेकर हर छोटी-मोटी चीज का ख्याल रखती। मगर, आपके बालों का क्या? जिस तरह दुल्हन का लहंगा और मेकअप दुल्हन के ओवरऑल लुक में अहम भूमिका निभाता है, उसी तरह उसके बाल भी उतने ही अहम होते हैं। दुल्हन के बाल उसके खास दिन पर परफेक्ट दिखने चाहिए। हालांकि ज्यादातर दुल्हनें अपनें हेयरबन बनाना पसंद करती हैं, जिसे वह पारंपरिक गजरे से सजाती हैं।

PunjabKesari

चाहे गजरा हो या मोगरा के फूल... आपके लुक में पुराने जमाने के ग्लैमर को जोड़ने के कई तरीके हैं। हालांकि आजकल लड़कियां एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं चूकती इसलिए तो आजकल मोगरे के अलावा हेयरस्टाइल को अलग फूलों से ट्विस्ट देने का चलन है।

PunjabKesari

ट्रेंड की बात करें तो आजकल लड़कियां लुक को खास बनाने के लिए हेयरस्टाइल में गुलाब, ब्लू ऑर्किड (blue orchid) आदि लगाना पसंद करती हैं।

PunjabKesari

आज हम आपको ब्राइडल हेयर स्टाइल के लिए कुछ यूनिक आइडियाज दिखाएंगे, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

ब्लू ऑर्किड का ट्रैंड आजकल खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में आप इसे अपने हेयरस्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।

PunjabKesari

अपने जूड़े को अलग लुक देना चाहती हैं तो आप गुलाब के साथ पर्ल्स भी जूड़े में लगा सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप मोगरे से जूड़े को सजाना चाहती हैं तो जालीदार स्टाइल से उसे ट्विस्ट दें।

PunjabKesari

अपने हेयरस्टाइल को अलग लुक देने के लिए आप गार्डेनिया (gardenia) फ्लावर भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

सिर्फ ब्लू ही नहीं, हेयरस्टाइल को अलग दिखाने के लिए आप पर्पल फूलों के साथ सफेद Orchids भी लगा सकती हैं।

PunjabKesari

रंग-बिरंगे गुलाबों के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

हेयरस्टाइल को अलग दिखाने के लिए आप इस तरह के फूल भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

Related News