23 DECMONDAY2024 2:57:50 AM
Nari

इस दिन हम करेंगे पहले बच्चे की प्लानिंग...दोस्त ने बताया कब मां-बाप बनेंगे कैटरीना और विक्की

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 May, 2023 12:53 PM
इस दिन हम करेंगे पहले बच्चे की प्लानिंग...दोस्त ने बताया कब मां-बाप बनेंगे कैटरीना और विक्की

शादी के बाद से ही लड़कियों से उम्मीद की जाती है कि वह जल्द ही गुड न्यूज सुना देगी। हर बार शादीशुदा महिलाओं से बस यही सवाल किया जाता है कि वह मां कब बनने जा रही हे।  बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, भले ही लोग उनसे सीधा सवाल नहीं पूछ सकते लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उनकी प्रेगनेंसी की बातें होती रहती है।

PunjabKesari
एक्ट्रेस के तो कपड़े देखकर अंदाजे लगा लिए जाते हैं कि वह मां बनने जा रही है। हालांकि ना तो विक्की और ना ही कैटरीना की तरफ से इन खबरों को लेकर रिएक्शन आया है। भले ही यह कपल ने चुप्पी साधी हुई है, लेकिन उनके एक दोस्त ने बता दिया है कि आखिर यह दोनों कब बेबी प्लानिंग करेंगे। दोस्त की मानें तो एक्ट्रेस जल्द अपना पहला बेबी प्लान करने वाली हैं, वर्क कमिटमेंट्स के चक्कर में वह अभी रूकी हुई है। 

PunjabKesari
एक रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने यह तय किया है कि वह अपने पहले बच्चे की प्लानिंग फरहान अख्तर की मूवी 'जी ले जरा' के पूरे होने के बाद करेंगे। कैटरीना ने यह प्लानिंग अपने दोस्तों से जाहिर करते हुए कहा- "मुझे बेबी प्लानिंग अपन फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ही करनी चाहिए, वो फिल्म जो मैं विजय सेतुपति और फरहान अख्तर के साथ कर रही हूं।" 

PunjabKesari
बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों शूटिंग में व्यस्त है। वह पहले मेरी क्रिसमस की शूटिंग करेगी और फिर जी ले जरा पर काम शुरू करेंगी। इस मूवी में कैटरीना के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में अदा करती नजर आएंगीं। कैटरीना चाहती है कि वह मीडिया से अभी दूरी बनाए रहे ताकि लोगों को उनको थिएटर में देखने की एक्साइटमेंट बनी रहे। 

PunjabKesari
याद हो कि कैटरीना कैफ को पिछले कुछ समय से बैगी आउटफिट्स में देखा जा चुका है जिसके बाद से ही प्रेग्नेंसी की अफवाहें चली। टेड आउटफिट्स से अचानक एक्ट्रेस का ओवरसाइज्ड की ओर शिफ्ट करना फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है। इसके अलावा उन्हें कई बार पति विक्की के साथ क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद रयूमर्स को और हवा मिल गई। खैर इन सब बातों को इग्नोर कर विक्की और कैटरीना एक साथ प्यार और खुशियों भरे पल बिताते रहते हैं।
 

Related News