लोहड़ी के मौके पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के हर घर में फंक्शन का आयोजन किया जाता है। यह फंक्शन और भी खास हो जाता है जब घर में नई शादी या बच्चा हुआ हो। ऐसे मौके में फंक्शन को खास लुक देने के चक्कर में आप अक्सर ही खुद पर ध्यान देना भूल जाते है। ऐसे में अगर आपके पास भी खुद को फंक्शन पर रॉयल लुक देने के लिए कोई आइडिया नहीं है तो आप इन बॉलीवुड दिवाज को देखकर ले सकती है।
पंजाबी सूट
लोहड़ी के मौके पर अगर पर ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती है तो आप सलवार सूट कैरी कर सकती है।
साड़ी स्टाइल
अगर आप डिफ्रेंट लुक पाना चाहती है तो आप साड़ी कैरी कर सकती है।
इंडो वेस्टर्न सूट
फैशन के साथ अगर आप कंर्फ्ट का भी ध्यान रखना चाहती है तो आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस जैसे की शरारा सूट, अनारली सूट पहन सकती है।
लहंगा
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है तो आप लहंगा पहन सकती है। इससे आपको सबसे अलग लुक मिलेगी।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP