25 APRTHURSDAY2024 1:46:19 AM
Nari

अच्छे हेयर स्टाइल के चक्कर में न करें ये गलतियां, बिगड़ जाएगा लुक

  • Edited By neetu,
  • Updated: 16 Sep, 2020 02:19 PM
अच्छे हेयर स्टाइल के चक्कर में न करें ये गलतियां, बिगड़ जाएगा लुक

एक अच्छा लुक पाने के लिए चेहरे की सुंदरता के साथ बालों पर भी अच्छे से ध्यान देने की जरूरत होती है। मगर बहुत- सी लड़कियां हेयरस्टाइल से जुड़ी बहुत सी गलतियां कर बैठती है। ऐसे में अगर कहीं आपका हेयरस्टाइल अच्छा नहीं होगा तो यह आपके लुक को बिगाड़ने का काम करता है। इसलिए हेयर ड्रेसर के पास जाने और नया हेयर कट लेने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है।  तो चलिए जानते हैं उन जरूरी बातों के बारे में...

सैलून जाने से पहले बालों को करें तैयारी

बालों को सुंदर दिखाने के लिए सैलून में जाने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। शायद आपको सुनने में अजीब लगेगा। मगर सैलून जाने से पहले बालों को अच्छे से शैंपू और कंडीशनर के साथ साफ करें। ताकि हेयरकट के दौरान बाल उलझने न। साथ ही आप जो भी हेयरस्टाइल करवाएंगे वो आपको सूट भी करेगा। अगर कही आप बिना धोए ही बालों को लुक देने की कोशिश करेंगे तो ऐसे में हेयर ड्रेसर आपको बालों को न तो सही से काट पाएगा और न ही एक अच्छा लुक दे पाएगा। 

nari,PunjabKesari

चेहरे की शेप के मुताबिक चुनें हेयरस्टाइल

अक्सर लड़कियां सैलून में जाकर अपने मनपसंद हेयर कट को करने को कह देती है। मगर ऐसा जरूरी नहीं कि जो हेयरस्टाइल किसी को सूट कर रहा है वो आपको भी करें। असल में, सभी के चेहरे की शेप अलग-अलग होने से उनको हेयरस्टाइल भी अपने चेहरे के हिसाब से ही चुनना चाहिए। साथ ही पहले ही इस बात को तय कर लें कि आपको बालों की लेंश कितनी रखनी है। 

nari,PunjabKesari

हेयर ड्रेसर को बालों से जुड़ी जानकारी दें

हेयरस्टाइल लेने से पहले हेयर ड्रेसर को अपने बालों से जुड़ी सारी जानकारी दें। उसे पहले ही बताए कि आपके बालों की लेंथ और हेयरस्टाइल कैसा हो। साथ ही अगर आप बालों को कलर करवाने की सोच रहें है तो कौन से कलर का इस्तेमाल करना आदि। ऐसे में आपका हेयर ड्रेसर आपको इससे जुड़ी खास जानकारी दें सकेगा। जैसे कि आपके चेहरे पर कौन सा हेयरस्टाइल और कलर सूट करेगा। नहीं तो आपके पैसे जरूर खर्च होंगे मगर आपको कोई अच्छा लुक नहीं मिल पाएगा.

सैलून को बदलने से बचें

अक्सर लड़कियों को एक बार कोई हेयरस्टाइल पसंद न आने पर वे सैलून को बदलना सही समझती है। मगर इस तरह बार-बार सैलून बदलने से हेयर ड्रेसर आपके बालों को हेयरस्टाइल देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही गलत हेयरस्टाइल चुनने से बाल खराब होने से साथ लुक भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में जितना हो सकें हेयर ड्रेसर बदलने की जगह एक से ही बाल कटवाएं।

nari,PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News