23 DECMONDAY2024 12:58:37 AM
Nari

Slim गर्ल्स के लिए परफेक्ट दिशा पाटनी की ये ड्रेसेज (See Pics)

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Jun, 2021 06:30 PM
Slim गर्ल्स के लिए परफेक्ट दिशा पाटनी की ये ड्रेसेज (See Pics)

टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। जहां दिशा अपने बॉडी एब्स के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है, वहीं उनका बोल्ड ड्रेसिंग सेंस भी फैंस को खूब पसंद आता है। दिशा अपनी बोल्ड ड्रेसेज में टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। कॉलेज गोइंग लड़कियां उनके बोल्ड एंड सेक्सी फैशन सेंस से खूब इंस्पायर्ड होती हैं। 

PunjabKesari

अगर आप भी दिशा के स्टाइल की दीवानी है तो उनके जैसे ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं लेकिन आपकी बॉडी भी उनके जैसी फिट एंड फाइन होनी चाहिए तभी वैसी ड्रेसेज आप पर सूट करेगी। चलिए आज हम आपको दिशा की कुछ बेस्ट ड्रेसेज कलैक्शन दिखाते हैं जिन्हें ट्राई कर पार्टी या किसी फंक्सन में अपना अलग टशन दिखा सकती हैं।

PunjabKesari

लैवेंडर कलर की ऑफ शोल्डर ड्रैस में दिशा

PunjabKesari

गोल्डन गाउन में दिशा का हॉट अंदाज

PunjabKesari

व्हाइट पैंटसूट में दिशा का स्टनिंग अंदाज।

PunjabKesari

दिशा की तरह रफ्फल ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

ऑफ शोल्डर जंपसूट

PunjabKesari

कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट दिशा का ऑफ शोल्डर टॉप 

PunjabKesari

वेडिंग रिसेप्शन में ग्लेमरस लुक देगा दिशा का मेटेलिक गाउन।

PunjabKesari

आउटिंग पर कंफर्टेबल रखेगी दिशा की फ्लोरल ड्रेस।

Related News