26 APRFRIDAY2024 12:37:35 AM
Nari

1 दिन में आएगी बालों में शाइन, लगाएं ये होममेड हेयर मास्क

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 28 Jan, 2017 10:24 AM
1 दिन में आएगी बालों में शाइन, लगाएं ये होममेड हेयर मास्क

नैचुरल होममेड हेयर मास्क : खूबसूरत चेहरे के साथ बालों में शाइन होना भी जरूरी है। इसके बिना सुंदरता कम ही लगती है। आजकल बदलते खानपान के तरीके से लोगों में बालों से जुड़ी बहुत सी समस्या आने लगी है जैसे, बालों में शाइन न होना, ड्राई हेयर, ड्रैंडर्फ, बालों का झड़ना  अन्य आदि। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए लोग मार्किट से मिलने वाले कई महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते है। जिनका कोई असर दिखाई नहीं देता है। ऐसे में आप घर में आसानी से मिलने वाले नारियल तेल का इस्तेमाल करके बालों से जुड़ी कई तरह की समस्या से बच सकते है। आज हम आपको नारियल से कुछ हेयर मास्क बनाने के बारे में बताएंने जा रहे, जिनको आप भी ट्राई कर सकते है। 

 

बालों में शाइन लाने के लिए 

1 कप नारियल का तेल 
1 टीस्पून शहद 
1 पका हुआ केला

 

लगाने का तरीका 

सबसे पहल इन तीनों चीजों को मिलाकर मिक्सी की मदद से पेस्ट बना लें। इसको करली बालों पर लगाएं। इससे बालों में शाइन आएगी। अब बालों का कवर करके उन्हें हिट दें और तोड़ी देर बाद बालों को धो लें। इससे करली बालों में शाइन आएगी। 


ड्राई हेयर के लिए 

2 एवोकैडो 
1/4 नारियल का तेल 
 रोजमैरी ऑयल 

 

लगाने का तरीका 

इस तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों पर अपलाई करें। इससे ड्राई हेयर की समस्या आसानी से दूर होगी। 

 

परतदार स्कैल्प के लिए 

 टी ट्री ऑयल 
 नारियल का तेल 

लगाने का तरीका 

सबसे पहले इन दोनों को मिक्स लें। फिर इसको बालों पर लगाएं। इससे स्कैल्प पर जमी परत आसानी से दूर होगी। 
 

Related News