22 DECSUNDAY2024 10:51:25 PM
Nari

छ्ठ पूजा: प्रसाद में घर पर यूं बनाएं रसिया

  • Edited By neetu,
  • Updated: 07 Nov, 2021 12:37 PM
छ्ठ पूजा: प्रसाद में घर पर यूं बनाएं रसिया

छठ पूजा का पर्व भारत के कई शहरों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। व्रत के दूसरे दिन यानि खरना पर महिलाएं खासतौर पर रसिया का प्रसाद बनाती है। चावल और दूध को चंद्रमा और गुड़ को सूर्य देव का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में तीनों से तैयार इस रसिया यानि खीर को बनाया जाता है। मान्यता है कि इस प्रसाद को खाने से सेहत भी दुरुस्त रहती है। इसके अलावा कहा जाता है कि इस प्रसाद को खाने से कभी भी चर्मरोग यानि स्किन संबंधी बीमारी नहीं होती है। चलिए जानते हैं रसिया बनाने की विधि...

सामग्री

चावल- 1 कप
गुड़- 100 ग्राम (छोटे टुकड़ों में कटा)
फुल क्रीम दूध- 1 लीटर
ड्राई फूट्स- जरूरत अनुसार (कटे हुए)
इलायची- 5-6 छोटी   

PunjabKesari

विधि

. सबसे पहले पैन में 5-7 मिनट तक दूध उबालें।
. अब इसमें चावल डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं।
. चावल मुलायम होने पर इसमें गुड़ा मिलाकर पकाएं।
. अब इसमें ड्राई फ्रूट्स व इलायची मिलाएं और 1-2 मिनट चलाएं।
. लीजिए आपकी गर्मागर्म रसिया बनकर तैयार है।
. इसे सर्विंग डिश में निकालकर सूर्य देव को भोग लगाएं और प्रसाद के तौर पर सभी को बांटें व खुद भी खाएं।

 

Related News