05 DECFRIDAY2025 2:33:53 PM
Nari

भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में फंसे सेलेब्स के परिवार, सुरक्षा को लेकर घबराहट

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 10 May, 2025 11:33 AM
भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में फंसे सेलेब्स के परिवार, सुरक्षा को लेकर घबराहट

 नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध के हालात ने बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स को अपनी चिंता का सामना करवा दिया। पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर हमला किया, जिससे न सिर्फ आम लोग बल्कि कई मशहूर हस्तियां भी घबराईं। इन सेलेब्स के परिवार वाले भारत के उन हिस्सों में थे, जिनमें तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी।

अनुपम खेर ने चचेरे भाई की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई

उदाहरण के तौर पर, अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि उनके चचेरे भाई सुनील खेर जम्मू में थे, और जब उन्हें यह जानकारी मिली कि पाकिस्तान ने हमला किया है, तो उनकी नींद उड़ गई। अनुपम ने तुरंत उन्हें फोन किया और पूछा कि क्या वे और उनके परिवार वाले सुरक्षित हैं।

PunjabKesari

अली गोनी की चिंता, माता-पिता जम्मू में थे

इसी तरह, अभिनेता अली गोनी, जो इस समय देश से बाहर थे, अपने माता-पिता और परिवार के बारे में चिंतित थे, जो जम्मू में थे। अली गोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की और बताया कि कैसे उन्हें अपनी फैमिली की सुरक्षा को लेकर बेचैनी हो रही थी।

ये भी पढ़ें: सिद्धिविनायक मंदिर तक भारत-पाक तनाव की गूंज, नारियल, फूलों की माला और प्रसाद पर लगी रोक

समय रैना ने पिता से आखिरी बार बात की

इसी प्रकार, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने भी अपनी चिंता जाहिर की, उन्होंने बताया कि उनके पिता जम्मू में थे और हमले के दौरान जब उन्होंने अपने पिता से आखिरी बार बात की, तो उनकी आवाज़ शांत और स्थिर थी। यह बातचीत समय के लिए एक सांत्वना देने वाली बात थी, जिसने उन्हें थोड़ी राहत दी, लेकिन फिर भी चिंता बनी रही।

युद्ध की चिंता ने सेलिब्रिटीज को भावनात्मक रूप से प्रभावित किया

इन घटनाओं ने यह साबित कर दिया कि युद्ध की स्थिति केवल सीमा तक ही नहीं सीमित रहती, बल्कि इससे जुड़ी भावनात्मक चिंता भी हर किसी को प्रभावित करती है, चाहे वो एक आम नागरिक हो या कोई सेलेब्रिटी। 

 

 

Related News