23 DECMONDAY2024 3:21:52 AM
Nari

हर ड्रेस में कैटरीना ने बटोरी limelight, Bollywood की Barbie Doll की 5 Best Look

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 15 Jul, 2023 06:46 PM
हर ड्रेस में कैटरीना ने बटोरी limelight, Bollywood की Barbie Doll की 5 Best Look

फैन भी बहुत सी लड़कियां हैं। वैसे तो कैटरीना वेस्टर्न ड्रेसअप में ज्यादा नजर आती हैं लेकिन जब वो लहंगा, साड़ी और सूट पहनती हैं तो वो किसी अप्सरा से कम नहीं दिखतीं। कैटरीना, बी-टाउन की ट्रडीशनल पार्टीज में देसी लुक में स्पॉट होकर कई बार लाइमलाइट बटौर चुकी हैं।

चलिए उनकी बेस्ट ड्रेसेज और लुक्स की एक झलक दिखाते हैं।

मनीष मल्होत्रा की लास्ट ईयर दीवाली बैश में वह विक्की संग पार्टी अटैंड करने पहुंची थी। कैटरीना ने ग्रीन कलर की बॉर्डर साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने सिर्फ ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप किया था। कैटरीना का सिंपल सॉबर सा अंदाज सब देखते रह गए थे।

PunjabKesari

रमेश तुरानी की दीवाली बैश पर भी वह विक्की संग नजर आई थी जहां उन्होंने शरारा कम रेड साड़ी पहनी थी। इस लुक में भी कैटरीना ने गले में कुछ नहीं पहना था और ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स कैरी किए थे।

PunjabKesari

अर्पिता की ईद पार्टी में कैटरीना फ्लोर लैंथ हैवी अनारकली पेस्टल सूट में दिखीं थी। मेकअप और ज्वैलरी यहां भी एकदम लाइट थी।

PunjabKesari

मनीष मल्होत्रा की एक दीवाली पार्टी में वह बेबी पिंक कलर की साड़ी में दिखीं थी। फैंस को उनका ये लुक भी ओसम लगा थी।

PunjabKesari

करण जौहर के 50वें बर्थ बैश में भी वह पति विक्की संग व्हाइट फैदर ड्रेस में नजर आई थी जिसमें वो किसी फेयरीटेल परी से कम नहीं लग रही थी।  

PunjabKesari

तो देखा आपने फैंस को कैटरीना का हर  लुक बहुत इंप्रैस करता है। पति विक्की संग कैटरीना सारी लाइमलाइट बटौर कर ले जाती हैं। 

Related News