22 DECSUNDAY2024 11:25:57 PM
Nari

रकुल प्रीत के पास है Jewellery का यूनिक कलेक्शन, आप भी लें एक्ट्रेस से Ideas

  • Edited By palak,
  • Updated: 18 Feb, 2024 12:52 PM
रकुल प्रीत के पास है Jewellery का यूनिक कलेक्शन, आप भी लें एक्ट्रेस से Ideas

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस कुछ दिनों में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रैंड जैकी भगनानी के साथ शादी करने वाली है। ऐसे में ब्राइड टू बी एक्ट्रेस इन दिनों अपने खास दिनों की तैयारियों में बिजी है। रकुल प्रीत की सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी यूनिक ड्रेसिंग सेंस और ज्वेलरी कलेक्शन भी फैंस को काफी पसंद आता है। ऐसे में यदि आप भी वेडिंग के लिए बेस्ट ज्वेलरी की तराश में हैं तो आज आपको रकुल की कुछ ऐसी ज्वेलरी दिखाते हैं जिन्हें आप अपनी खास दिन पर कैरी कर सकती हैं। 

अगर आप सिंपल सूट पहनने वाली हैं तो उसके साथ ऐसे चोकर नेकलेस और छोटे-छोटे ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।    

PunjabKesari

सिंपल टॉप और लाइटवेट स्कर्ट के साथ आप रकुल जैसे हैवी ईयररिंग्स, और मैचिंग बैंगल्स पहन सकती हैं।

PunjabKesari

लहंगे और ब्लाउज के साथ आप चाहें तो रकुल जैसी सिंपल चांदबालियां कैरी कर सकती हैं। सिंपल सॉबर लुक में भी आप एक्ट्रेस जैसे गॉर्जियस दिख सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती तो सिंपल ऐसा नेकपीस भी रकुल का बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।  

PunjabKesari

सूट के साथ आप ऐसा मल्टी सेट नेकलेस और मैचिंग बैंगल्स चाहे तो रकुल की कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आपको लॉन्ग ईयररिंग्स का शौक है तो रकुल के ऐसे ईयररिंग्स आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।

PunjabKesari

वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप ऐसे गोल्डन छोटे-छोटे ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।  

PunjabKesari

इंडो वेस्टर्न के साथ अगर आप सिंपल और स्टाइलिश लुक ट्राई करना चाहती हैं तो रकुल के ऐसे लॉन्ग ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स और मैचिंग कंगन कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

सिंपल सूट के साथ आप ऐसे ईयररिंग्स रकुल के कैरी कर सकती हैं। बालों में गजरा और सिंपल सॉबर लुक आप रकुल के जैसे कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

वनपीस ड्रेस अगर आप पहनने वाली हैं तो रकुल के ऐसी स्टाइलिश बालियां पहन सकती हैं। इस तरह की बालियां आपको एक यूनिक ही लुक देगी। 

PunjabKesari

Related News