![रकुल प्रीत के पास है Jewellery का यूनिक कलेक्शन, आप भी लें एक्ट्रेस से Ideas](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_2image_12_43_169310275rakuljweelrymain-ll.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस कुछ दिनों में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रैंड जैकी भगनानी के साथ शादी करने वाली है। ऐसे में ब्राइड टू बी एक्ट्रेस इन दिनों अपने खास दिनों की तैयारियों में बिजी है। रकुल प्रीत की सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी यूनिक ड्रेसिंग सेंस और ज्वेलरी कलेक्शन भी फैंस को काफी पसंद आता है। ऐसे में यदि आप भी वेडिंग के लिए बेस्ट ज्वेलरी की तराश में हैं तो आज आपको रकुल की कुछ ऐसी ज्वेलरी दिखाते हैं जिन्हें आप अपनी खास दिन पर कैरी कर सकती हैं।
अगर आप सिंपल सूट पहनने वाली हैं तो उसके साथ ऐसे चोकर नेकलेस और छोटे-छोटे ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_43_528688662chokr-necklace.jpg)
सिंपल टॉप और लाइटवेट स्कर्ट के साथ आप रकुल जैसे हैवी ईयररिंग्स, और मैचिंग बैंगल्स पहन सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_44_122141400heavy-bangles-jewlery.jpg)
लहंगे और ब्लाउज के साथ आप चाहें तो रकुल जैसी सिंपल चांदबालियां कैरी कर सकती हैं। सिंपल सॉबर लुक में भी आप एक्ट्रेस जैसे गॉर्जियस दिख सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_44_335893672chand-baliyan.jpg)
अगर आप ज्यादा कुछ हैवी नहीं पहनना चाहती तो सिंपल ऐसा नेकपीस भी रकुल का बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_44_572614901simple-chain-necklace.jpg)
सूट के साथ आप ऐसा मल्टी सेट नेकलेस और मैचिंग बैंगल्स चाहे तो रकुल की कैरी कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_45_198044448multi-earrings.jpg)
अगर आपको लॉन्ग ईयररिंग्स का शौक है तो रकुल के ऐसे ईयररिंग्स आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_45_489609843long-earrings.jpg)
वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप ऐसे गोल्डन छोटे-छोटे ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_46_299627842simple-earrings.jpg)
इंडो वेस्टर्न के साथ अगर आप सिंपल और स्टाइलिश लुक ट्राई करना चाहती हैं तो रकुल के ऐसे लॉन्ग ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स और मैचिंग कंगन कैरी कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_47_045412779heavy-earrings.jpg)
सिंपल सूट के साथ आप ऐसे ईयररिंग्स रकुल के कैरी कर सकती हैं। बालों में गजरा और सिंपल सॉबर लुक आप रकुल के जैसे कैरी कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_47_357783564suit-earrings.jpg)
वनपीस ड्रेस अगर आप पहनने वाली हैं तो रकुल के ऐसी स्टाइलिश बालियां पहन सकती हैं। इस तरह की बालियां आपको एक यूनिक ही लुक देगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_48_108901765western-dress-earrings.jpg)