23 DECMONDAY2024 8:33:58 AM
Nari

लिकर शॉप पर लोगों की धक्का-मुक्की देख भड़के अर्जुन रामपाल, कहा- ये लोग पिटाई के लायक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 May, 2020 04:19 PM
लिकर शॉप पर लोगों की धक्का-मुक्की देख भड़के अर्जुन रामपाल, कहा- ये लोग पिटाई के लायक

लॉकडाउन के तीसरे चरण में जहां कई जगहों पर सरकार ने अभी भी लॉकडाउन किया हुआ है वहीं कुछ जगहों पर सरकार ने छूट भी दी है। सरकार ने कुछ जगह शराब की दुकानों को छूट दी और इस फैंसले से आम जनता तो हताश है ही वहीं इस फैंसले पर बॉलीवुड स्टार्स भी बेहद नाराज है। 

लोगों में और स्टार्स में इसी बात का गुस्सा है कि लोग आखिर क्यूं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। इस मुद्दे पर सिमी गरेवाल, पूजा भट्ट, कपिल शर्मा समेत कई अन्य सितारों ने इस फैसले की आलोचना की हालांकि अब इस पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भड़के हुए है। 

अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की और इस वीडियो में शराब की दुकान के बाहर लोग धक्का मुक्की करते नजर आ रहे है इस वीडियो पर भड़के अर्जुन ने इसे शेयर कर लिखा, 'कृप्या इसे बंद करें, मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि इसे जल्द से जल्द बंद करें। यह पूरी तरह से अराजकता है और इसमें अनुशासन का कोई स्तर नही है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का। ये लोग पिटाई के लायक हैं, पीने के नहीं। अर्जुन रामपाल द्वारा शेयर किये गए वीडियो में लोग भी अपनी राय पेश कर रहे है।

Related News