23 DECMONDAY2024 2:52:04 AM
Nari

पिया के नाम की हल्दी लगते ही जमकर नाची अंकिता,  लाल रंग के शरारे में लग रही है कमाल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Dec, 2021 05:46 PM
पिया के नाम की हल्दी लगते ही जमकर नाची अंकिता,  लाल रंग के शरारे में लग रही है कमाल

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। होने वाली दुल्हन को पिया के नाम की हल्दी लग चुकी है। हर बार की तरह इस  हल्दी की रस्म में टीवी की बहू काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही तस्वीरों में अंकिता अपने दूल्हे का हाथ पकड़े शानदार एंट्री करती नजर आई। लाल रंग के शरारे में कमाल की लग रही थी वहीं विक्की भी सफेद रंग की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। 

PunjabKesari
 हाथों में मेहंदी, माथे में छोटी सी लाल बिंदी, गोल्डन ईयर‍िंग्स और जूड़ा बनाए अंक‍िता के चेहरे पर हल्दी का रंग निखर कर सामने आ रहा है। 

PunjabKesari
मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तरह अंकिता और विक्की ने इस खास मौके पर भी खूब मस्ती की। हल्दी लगने के बाद दोनों एक साथ नाचते नजर आए। 

PunjabKesari
अंकिता लोखंडे की खास दोस्त अमृता खानविंलकर ने विक्की जैन को खूब हल्दी लगाई है। इस बीच एक सवाल लोगों के मन में है कि अंकिता ने बाकी सेलेब्स की तरह हल्दी में पीले कपड़े क्यों नहीं पहने। 

Related News