22 DECSUNDAY2024 10:02:36 PM
Nari

अक्षय की फिल्म फ्लॉप होने का आया कॉमेडियन किंग पर आरोप, थिएटर मालिक बोले - 'बार-बार कपिल...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Mar, 2023 06:34 PM
अक्षय की फिल्म फ्लॉप होने का आया कॉमेडियन किंग पर आरोप, थिएटर मालिक बोले - 'बार-बार कपिल...'

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को इन दिनों फिल्मों में कुछ खास कमाई नहीं हो पा रही है। एक से एक बाद फ्लॉप फिल्मों के बाद एक्टर बहुत ही कठिन दौर का सामना कर रहे हैं। रक्षाबंधन, सम्राट, पृथ्वीराज, कठपुतली से लेकर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सेल्फी भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। फिल्म फ्लॉप होने के बाद गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने खिलाड़ी कुमार की फिल्म न चलने का आरोप कॉमेडियन कपिल शर्मा पर लगा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अक्षय कुमार को वेकअप कॉल दिया है। 

इंटरव्यू में निकाली भड़ास 

मनोज देसाई ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि - अक्षय कुमार को एक साल में तीन-चार फिल्में रिलीज करने के बजाए सिर्फ दो ही फिल्में रिलीज करनी चाहिए। इसके अलावा फिल्मों  को प्रमोट करने से उन्हें बार-बार कपिल शर्मा के शो पर जाने से भी बचना चाहिए। इंटरव्यू में थिएटर के मालिक ने यह तक भी कह दिया कि - 'बार-बार कपिल शर्मा शो में जाकर आपको क्या मिल रहा है वो तो अपना शो चला रहा है उसे पब्लिक को बेवकूफ बनाना है पब्लिक को हंसाना है।' 

 

अक्षय को पूछ डाला सवाल 

मनोज देसाई ने अक्षय कुमार को सवाल पूछते हुए बोला कि - 'आप घड़ी-घड़ी उधर क्यों जा रहे हैं? आपका कुछ इसमें निवेश है? वो तो सलमान खान का शो है। आप क्यों जाते हैं कपिल के शो पर? मेरे दोस्तों मेरी जनता ने कितना बोला है अक्षय कुमार जी घड़ी-घड़ी हमें दिखाते हैं, उनको शोभा देता है? अब मैं आपको पूछता हूं, आपको शोभा देता है?'

सेल्फी न चलने का निकाला कपिल पर गुस्सा 

आगे बात करते हुए थिएटर मालिक ने यह भी पूछ डाला कि - 'उन्हें कपिल ने अपने शो में तीन बार बुलाया है। कभी तुम्हारी तारीफ करता है कभी कचरा करता है? ये आपको शोभा देता है? कमाल कर रहे हो, क्या हो गया है?' उन्होंने आगे अक्षय को सवाल करते हुए पूछा कि - 'आखिर आपको समझ में क्यों नहीं आ रहा।'

PunjabKesari

कपिल के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं अक्षय 

वहीं जैसे ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ हैं कि कपिल और अक्षय कुमार के बीच बहुत अच्छा बॉन्ड है। अपनी हर फिल्म के लिए अक्षय कपिल के शो में जरुर जाते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करते नजर आते हैं लेकिन अब लगता है कि अक्षय की फिल्में न चलने के कारण कपिल शर्मा को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा। 

'ज्विगाटो' में नजर आएंगे कपिल 

वहीं कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन किंग जल्द ही नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म 'ज्विगाटो' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर बीते दिन रिलीज कर दिया गया है जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। 

PunjabKesari

Related News