22 DECSUNDAY2024 4:28:53 PM
Nari

तू मेरा है और...सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज ने पहली बार अपना दर्द किया बयां

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Oct, 2021 03:47 PM
तू मेरा है और...सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज ने पहली बार अपना दर्द किया बयां

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल ने खुद ने आज पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वो भी सिद्धार्थ के लिए। सिद्धार्थ की मौत के पूरे 56 दिन बाद आज शहनाज की पोस्ट देख उनके फैंस इमोशनल हो रहे है। साथ ही अपनी पोस्ट में शहनाज ने एक ऐसी लाइन लिखी, जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो रही है।

PunjabKesari

शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शहनाज की बांहों में सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं और दोनों खिलखलाकर हंसते दिख रहे हैं। शहनाज गिल ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'तू मेरा है और...।' शहनाज का यह पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के लिए श्रद्धांजलि है, जिसमें 'तू यही है' के रिलीज़ की बात कही है। शहनाज के इस पोस्ट पर लिखा गया है 'तू यहीं है' कल रिलीज़ हो रहा। सिडनाज के फैन्स शहनाज के इस पोस्ट पर खूब जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक ने लिखा, तेरा ही रहेगा शहनाज...स्टे स्ट्रॉग...अन्य ने लिखा, रोना आ गया ये देखकर...

PunjabKesari
वही हाल में ही हिमांशी खुराना ने एक इंटरव्यू में शहनाज के बारे में बात की और कहा कि सिद्धार्थ के जाने के बाद उनकी मां रीता शुक्ला शहनाज गिल का ख्याल रख रही हैं.एक नामी वेबसाइड को दिए इंटरव्यू में हिमांशी ने बताया, “वो और आसिम अक्सर ‘सिडनाज’ की चर्चा  करते हैं। सिद्धार्थ के गुजरने के बाद उनकी मां ने शहनाज को संभाला. वो ऐसी हालत में नहीं थी कि कुछ समझ के कर सके। सबके लिए यह मुश्किल समय था। शहनाज ने पहले कभी भी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया था, अब वो काफी मजबूत हो गई है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगी.”

PunjabKesari
हिमांशी आगे कहती हैं, “ हमारे धर्म के अनुसार, जब किसी की मौत हो जाती है, तो वो सारे बंधनों और रिश्तों से मुक्त हो जाता है। हमें उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए और दिल में खास जगह देना चाहिए। हम हमेशा सिद्धार्थ को याद रखेंगे, मगर साथ ही शहनाज को हमें फिर से उसी दर्द में नहीं धकेलना है। बता दें कि सिद्धार्थ का 2 सितम्बर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था, जिसके बाद से शहनाज लाइमलाइट से दूर थी हालांकि, अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से फिल्म 'हौंसला रख' के प्रमोशन का हिस्सा जरूर बनीं, लेकिन उनके चेहरे से उदासी और मायूसी एक मिनट के लिए भी नहीं हटी। शहनाज की फिल्म हौंसला रख काफी पसंद की जा रही है।
PunjabKesari

Related News