20 JULSUNDAY2025 6:08:11 AM
Nari

टूट गई 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेमस जोड़ी, शादी के 16 बाद एक दूसरे से हुए अलग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Jun, 2025 05:37 PM
टूट गई 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेमस जोड़ी, शादी के 16 बाद एक दूसरे से हुए अलग

नारी डेस्क: टेलीविजन अभिनेत्री लता सभरवाल ने शादी के 16 साल बाद पति और सह-अभिनेता संजीव सेठ से अलग होने की घोषणा की है। वह जो ये रिश्ता क्या कहलाता है में राजश्री माहेश्वरी के रूप में अपनी लंबे समय तक चली भूमिका के लिए जानी जाती हैं। अब उन्होंने अपने पति से अलग होने की खबर सांझा कर फैंस को हैरान कर दिया है। 

PunjabKesari
 अभिनेत्री ने इस दौरान गोपनीयता का अनुरोध करते हुए सोशल मीडिया पर खबर साझा की। लता ने अपनी पोस्ट में लिखा- "लंबी चुप्पी के बाद... मैं घोषणा करती हूं कि मैं (लता सबरवाल) अपने पति (श्री संजीव सेठ) से अलग हो गई हूं। मुझे एक प्यारा बेटा देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं उन्हें उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या फोन न करें।"

PunjabKesari
 लता और संजीव ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में टेलीविजन की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक, राजश्री और विशंभरनाथ माहेश्वरी का किरदार निभाया था उन्होंने शो के सफल स्पिन-ऑफ ये रिश्ते हैं प्यार के में भी अपनी भूमिकाएं दोहराईं।यह जोड़ा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मिले थे और 2009 में शादी के बंधन में बंध गया था और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम आरव है। 

PunjabKesari
2013 में, वे सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 6 में एक साथ दिखाई दिए, जिससे प्रशंसकों को उनके ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड की झलक मिली। संजीव सेठ ने पहले 1993 से 2004 तक अभिनेत्री रेशम टिपनिस से शादी की थी और उस शादी से उनके दो बच्चे, ऋषिका और मानव हैं। 2021 में, लता सबरवाल ने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेलीविज़न छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। डेली सोप से दूर होने के बावजूद, वह टेलीविज़न की दुनिया में एक सम्मानित और प्रिय व्यक्ति बनी हुई हैं। 
 

Related News