23 DECMONDAY2024 5:14:54 AM
Nari

दो दिल मिल रहे हैं! अभिषेक- खानजादी के बीच खिले प्यार के फूल

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 01 Nov, 2023 06:16 PM
दो दिल मिल रहे हैं! अभिषेक- खानजादी के बीच खिले प्यार के फूल

रियलिटी शो 'बिग- बॉस' के सीजन 17 में हर दिन कोई न कोई नए नया twist एंड turn देखने को मिल रहे हैं। अब खानजादी के साथ एक्टर की नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं। कलर्स चैनल का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक, खानजादी को मनाते नजर आ रहे हैं। घर के बने चौक में सभी कंटेस्टेंट्स बैठे हैं और आपस में बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग खाने खाते देखे जा सकते हैं। 

खानजादी को मनाते नजर आए अभिषेक

वहीं इस दौरान अभिषेक को खानजादी के पीछे- पीछे चलते, उन्हें मानते हुए देखा जाता है। फिर एक्टर सीढ़ियों से ऊपर जाते हैं और कान पकड़कर खानजादू से माफी मांगते हुए कहते हैं कि अब मैं नहीं लडूंगा। खानजादी कहते हैं कि अगर दोबारा इस तरह से किया तूने तो कैसे चलेगा? इसपर अभिषेक कहते हैं कि मुझे तुम गाल पर किस कर देना। इस बात पर खानजादी शर्माते हुए मान जाती है। 

PunjabKesari

ईशा को नहीं पसंद आ रही खानजादी- अभिषेक की दोस्ती

वहीं सोफे पर पास खड़ी ईशा का मुंह उतर जाता है। साफ नजर आ रहा है कि अभिषेक और खानजादी की बढ़ती नजदीकियों से उन्हें जलन हो रही है। बाकी अब तो बिग- बॉस के आने वाली एपिसोड में ही पता चलेगा कि खानजादी और अभिषेक की नजदीकियां कितनी genuine हैं और क्या इनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ता है।

PunjabKesari

Related News