19 DECFRIDAY2025 11:44:05 AM
Nari

पत्नी को चिढ़ाने के लिए प्रेमिका के साथ करता था  गंदा काम , अब लीक हो गए पूरे  130 वीडियो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Jun, 2025 11:22 AM
पत्नी को चिढ़ाने के लिए प्रेमिका के साथ करता था  गंदा काम , अब लीक हो गए पूरे  130 वीडियो

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश का मैनपुरी जिला इन दिनों काफी खबरों में बना हुआ है, इसकी वजह है अश्लील वीडियो। जी हां एक मंडल की महिला मोर्चा की अध्यक्ष के बेटे के एक दो नहीं बल्कि  130 वीडियो लीक हो गई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस शख्स ने यह कांड अपनी पत्नी के लिए किया। वह प्रेमिका के साथ अश्लील हरकतें कर अपनी पत्नी को दिखाता था। स शर्मनाक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कारण अपनी मां को आखिरी बार भी नहीं मिल सका यह सिंगर
 

हम बात कर रहे हैं नेत्री सीमा गुप्ता के बेटे शुभम गुप्ता की जिनकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। उनकी पत्नी ने उन पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करनेका आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसका पति  प्रेमिका के साथ वीडियो बनाकर उसे  दिखाता और उसे मानसिक प्रताड़ित करता था। इतना ही नहीं वह अपने पत्नी से कहता था कि  तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी, मेरी मां भाजपा की बड़ी नेता हैं।
 

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स की जीत को प्रीति जिंटा ने कुछ यूं किया सेलिब्रेट
 

पत्नी शीतल गुप्ता का आरोप है कि  शुभम गुप्ता ने उसे मकान में बंद रखा और उसे भूखा तडपने के लिए छोड़ दिया। वह पत्नी को  धमकाता था कि 'मेरी मां भाजपा नेता है, बड़े नेताओं संग उठती बैठती है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, जो चाहूंगा करूंगा.' । शीतल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति शुभम गुप्ता, सास सीमा गुप्ता समेत 4 लोगों पर केस दर्ज किया है। वही वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला ने  शुभम की पत्नी शीतल गुप्ता समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला का आरोप कि उसके बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो वायरल गए, जिससे उसकी छवि धूमिल हुई है।


 

Related News