नौ रातों का त्योहार यानि नवरात्रि पर्व में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में इस पर्व का काफी महत्व है इसलिए लोग पहले ही घर की साफ-सफाई व मंदिर की सजावट कर लेते हैं।
बहुत से लोग तो इस पर्व में मंदिर को भी खूबसूरत तरीके से सजावट घट स्थापना करते हैं। हम भी यहां आपको मंदिर की सजावट के कुछ भव्य आइड़ियाज देंगे।
यहां से इंस्पिरेशन लेकर आप मंदिर को देवी मां के लिए तैयार कर सकते हैं।