26 APRFRIDAY2024 7:09:23 PM
Photo Gallery

Trend Alert: घर में स्पेस की है कमी तो बनवाएं L Shaped किचन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Sep, 2021 04:53 PM
  • अगर आपके घर में खुली जगह है तो L-Shape वाली किचन आपके लिए एकदम सही है।
  • एल आकार की रसोई का सबसे फायदा यह है कि आप यहां दो अलग-अलग दीवारों पर वर्क स्टेशन बना सकते हैं, जिससे आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होगा।
  • साथ ही आप बड़ी रसोई में सिंक, ओवन/कुकटॉप और रेफ्रिजरेटर एक साथ फिट कर सकते हैं।
  • बीच में एक खुली जगह के साथ एक समकोण पर मिलने वाले दो मुख्य पक्षों से मिलकर L-आकार की रसोई का लेआउट है बनता है।
  • साथ ही इससे जगह भी बच जाती है, जिससे आप डाइनिंग एरिया भी किचन में ही बना सकते हैं।
  • चलिए आज हम आपको L-Shape किचन के कुछ आइडियाज दिखाते हैं, जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं।
अगर आपके घर में खुली जगह है तो L-Shape वाली किचन आपके लिए एकदम सही है।

Related Gallery