26 APRFRIDAY2024 3:51:03 AM
Nari

रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, स्किन होगी सॉफ्ट

  • Updated: 28 Dec, 2017 10:54 AM
रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, स्किन होगी सॉफ्ट

चेहरे पर तेज लाने के उपाय :  सर्दियों के दिनों में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। दिनभर में स्किन के कई सैल्स डैमेज हो जाते हैं और रात में कई नए सैल्स बनते हैं। एेसे में रात में सोने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाकर सोना चाहिए। जरूरी नहीं कि आप चेहरे के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। आप किचन में मौजूद चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। खूबसूरत स्किन पाने के लिए रात को स्किन पर नैचुरल लोशन लगाएं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होगी।  पूरी रात चेहरे पर लगाकर रखें यह सीरम, फिर देखिए कमाल



1. नारियल तेल
नारियल तेल त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रात को सोने से पहले इसे अपनी स्किन पर लगाएं। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।



2. गुलाबजल और ग्लिसरीन
गुलाबजल और ग्लिसरीन को मिलाकर अपने स्किन पर लगाएं। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट होती है।



3. दूध और गुलाबजल
सोने से पहले 3 चम्मच दूध और 2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। कॉटन की मदद से इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं। इससे स्किन में मौजूद गंदगी साफ होगी।



4. शहद
सर्दी में त्वचा रूखी हो जाती है। एेसे में शहद का इस्तेमाल करें। शहद को स्किन पर लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से धो लें।  नाइट क्रीम लगाने के फायदे और इसे बनाने का आसान तरीका



5. दही
दही स्किन को सॉफ्ट बनाने में मददगार है। सोने से पहले अपने चेहरे पर दही को लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। 

 

Related News