11 MAYSATURDAY2024 2:59:37 AM
Nari

इस फूड से फूल बनें रहेंगे Fresh

  • Updated: 11 Aug, 2017 01:32 PM
इस फूड से फूल बनें रहेंगे Fresh

घर मेें फूलों से की गई सजावट बहुत अच्छी लगती है लेकिन ताजे फूल 1 दिन ही मुरझा जाते हैं। फूलों को ज्यादा समय तक फ्रैश रखने के लिए फ्लावर फूड का बहुत जरूरी है। आप घर पर भी आसानी से फ्लावर फूड बना सकते हैं। 


फ्लावर फूड का जरूरी सामान
1 खाली जार
1 गिलास गर्म पानी
1 टेबलस्पून चीनी
1 टेबलस्पून सफेद सिरका

इस तरह करें फूलों की देखभाल
1. जार इस तरह का होना चाहिए जो रोजाना साफ करना आसान हो। जिससे बैक्टिरिया दूर रहेंगे। 
2. हर रोज पानी को जरूर बदलें। पानी बदलने से फूल फ्रैश रहेंगे। 
3. सिरका बैक्टिरिया रोकने और फूलों को फ्रैश रखने का काम करता है। सिरके से फूलों का ताजगी बनी रहती है।  
4. इस सबके बाद फूलों से उनकी पत्तियां अलग कर दें और इनके तनों को 45 डिग्री के हिसाब से काट लें। 

PunjabKesari
5. फ्लावर को ठंड़ी जगह पर रखें। रोजाना पानी और फ्लावर फू़ड को बदलते रहें। फूल ज्यादा देर तक फ्रैश रहेंगे। 
 

Related News