26 APRFRIDAY2024 2:22:37 AM
Life Style

लड्डू नहीं, यहां प्रसाद में मिलता है बर्गर और सैंडविच

  • Updated: 27 Apr, 2017 04:29 PM
लड्डू नहीं, यहां प्रसाद में मिलता है बर्गर और सैंडविच

पंजाबकेसरी(लाइफस्टाइल): दुनिया में कई मंदिर हैं, जो अपनी मान्यता के लिए प्रसिद्ध हैं। आज हम आपको एक एेसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां प्रसाद में लड्डू नहीं बल्कि सैंडविच और बर्गर मिलता है। जी हां, चेन्नई में एक एेसा मंदिर है जहां प्रसाद के रूप में लोगों को सैंडविच, बर्गर और चैरी-टमाटर का सलाद दिया जाता है।

चेन्नई के पडप्पई में बना जय दुर्गा पीठम मंदिर काफी मॉर्डनाइज है। कहा जाता है कि यहां के प्रसाद पर एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। आपको बता दें कि लोग वेंडिग मशीन में टोकन डालकर अपना प्रसाद लेते हैं। इस प्रसाद के कारण इस मंदिर में दूर-दूर से पर्यटक भी आते हैं। यह मंदिर आसपास के इलाकों में भी बहुत मशहूर है।
PunjabKesari
यहां पर प्रसाद में केक भी दिया जाता है। मंदिर में वृद्ध श्रद्धालुओं के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें केक प्रसाद के रुप में भिजवाया जाता है। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों का रिकार्ड भी रखा जाता है।

Related News